पटना: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नासिर हुसैन (Congress MP Dr. Syed Nasir Hussain) ने महंगाई और जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना (Congress MP attacked Modi government) साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जीएसटी का स्लैब लगातार सरकार बढ़ा रही है, इससे आम जनता को परेशानी हो रही है. दिनोंदिन रोजमर्रा के सामानों के दाम बढ़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है. यह पूरी तरह से गलत है.
ये भी पढ़ें: बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आज जन्मदिन है.. जानें उनके 'किचन से कुर्सी' तक का सफर
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आंदोलन कर रही है. सड़क पर उतर रही है. इसके बावजूद केंद्र सरकार नहीं सुन रही है. निश्चित तौर पर नए साल में जिस तरह से जीएसटी का स्लैब बढ़ाया गया है, इससे मंहगाई लगातार बढ़ रही है. आज जनता को इस जीएसटी के बारे में बताने के लिए ही कांग्रेस की ओर से पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जा रहा है. अब केंद्र सरकार कपड़े पर भी भारी जीएसटी लगाने की योजना बना रही है. इससे आम लोग बूरी तरह प्रभावित होंगे.
उन्होंने कहा कि इस गब्बर सिंह टैक्स से सरकार आम जनता को परेशान कर रही है. दिनोंदिन खाद्य पदार्थों की कीमत बढ़ रही है. यह सरकार की मनमानी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे जाने पर डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि वहां कांग्रेस के गठजोड़ से ही किसी भी दल की सरकार बनेगी. इस बार वहां योगी की सरकार नहीं बनने वाली. आम आदमी योगी और मोदी सरकार से पूरी तरह से त्रस्त है. जनता चाहती है कि वहां परिवर्तन हो. प्रियंका गांधी ने खुद उत्तर प्रदेश में कमान संभाल लिया है. निश्चित तौर पर इस बार वह योगी की सरकार नहीं बनेगी.
ये भी पढ़ें: नए साल के मौके पर पटना महावीर मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, दर्शन के लिए लगी दिखी लंबी कतार
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP