ETV Bharat / city

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस की बैठक, कहा- जनहित के मुद्दे उठाने के लिए हम अकेले ही काफी - कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा

अजीत शर्मा ने कहा कि जो हालात बिहार के हैं, जो हालत शिक्षा व्यवस्था की है, स्वास्थ्य की है या युवाओं के रोजगार का सवाल है, इन सब मुद्दों पर हम सदन में सवाल उठाएंगे और सरकार को उत्तर देने के लिए बाध्य करेंगे.

d
d
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 7:11 PM IST

पटना: कांग्रेस के बिहार विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा (Congress Leader Ajit Sharma) के आवास पर बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. यह बैठक मुख्यतः आगामी बजट सत्र (Budget Session of Bihar Legislature) को लेकर बुलाई गई थी और इस बैठक में सदन के अंदर पार्टी की क्या रणनीति होगी उस पर चर्चा की गई. कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा जनहित के मुद्दों को हम सदन में उठाएंगे, इस बैठक में यही फैसला हुआ है.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget Session 2022: बजट सत्र में सरकार लाएगी कई विधेयक, विपक्ष ने भी की घेरने की पूरी तैयारी

अजीत शर्मा ने कहा कि कई जनहित के मुद्दे हैं, जिसकी सरकार अनदेखी करती रहती है. सरकार का ध्यान उस पर आकृष्ट करेंगे, साथ ही सरकार से कई मुद्दों पर हम सदन में सवाल भी पूछेंगे. अजीत शर्मा से जब पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय जनता दल के साथ आप लोग सदन में एकजुट दिखेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं है जो जनहित का मुद्दा होगा, उसको सीधे-सीधे हम सदन में उठाएंगे. कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और सदन में किस तरह के मुद्दे को कब उठाना है, यह राष्ट्रीय पार्टी खुद जानती है किसी को हमारे साथ आना होगा वो आएंगे.

ये भी पढ़ें: JDU को कांग्रेस का ऑफर, भाजपा को छोड़ महागठबंधन में आएं


अजीत शर्मा ने कहा कि जो हालात बिहार के हैं, जो हालत शिक्षा व्यवस्था की है, स्वास्थ्य की है या युवाओं के रोजगार का सवाल है, इन सब मुद्दों पर हम सदन में सवाल उठाएंगे और सरकार को उत्तर देने के लिए बाध्य करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी के विधान पार्षद का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक सिर्फ और सिर्फ हंगामा करते हैं, सरकार के जवाबों को नहीं सुनते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के कोई लोग हों, उन्हें सलाह देने की जरूरत नहीं है. सदन में किस तरह से सवाल रखने हैं, किस तरह से उसका उत्तर सुनना है, यह कांग्रेस के विधायक अच्छी तरीके से जानते हैं.

ये भी पढ़ें: बोले कांग्रेस नेता अजीत शर्मा- जब कृषि कानून वापस हो सकता है तो शराबबंदी क्यों नहीं?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कांग्रेस के बिहार विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा (Congress Leader Ajit Sharma) के आवास पर बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. यह बैठक मुख्यतः आगामी बजट सत्र (Budget Session of Bihar Legislature) को लेकर बुलाई गई थी और इस बैठक में सदन के अंदर पार्टी की क्या रणनीति होगी उस पर चर्चा की गई. कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा जनहित के मुद्दों को हम सदन में उठाएंगे, इस बैठक में यही फैसला हुआ है.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget Session 2022: बजट सत्र में सरकार लाएगी कई विधेयक, विपक्ष ने भी की घेरने की पूरी तैयारी

अजीत शर्मा ने कहा कि कई जनहित के मुद्दे हैं, जिसकी सरकार अनदेखी करती रहती है. सरकार का ध्यान उस पर आकृष्ट करेंगे, साथ ही सरकार से कई मुद्दों पर हम सदन में सवाल भी पूछेंगे. अजीत शर्मा से जब पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय जनता दल के साथ आप लोग सदन में एकजुट दिखेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं है जो जनहित का मुद्दा होगा, उसको सीधे-सीधे हम सदन में उठाएंगे. कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और सदन में किस तरह के मुद्दे को कब उठाना है, यह राष्ट्रीय पार्टी खुद जानती है किसी को हमारे साथ आना होगा वो आएंगे.

ये भी पढ़ें: JDU को कांग्रेस का ऑफर, भाजपा को छोड़ महागठबंधन में आएं


अजीत शर्मा ने कहा कि जो हालात बिहार के हैं, जो हालत शिक्षा व्यवस्था की है, स्वास्थ्य की है या युवाओं के रोजगार का सवाल है, इन सब मुद्दों पर हम सदन में सवाल उठाएंगे और सरकार को उत्तर देने के लिए बाध्य करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी के विधान पार्षद का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक सिर्फ और सिर्फ हंगामा करते हैं, सरकार के जवाबों को नहीं सुनते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के कोई लोग हों, उन्हें सलाह देने की जरूरत नहीं है. सदन में किस तरह से सवाल रखने हैं, किस तरह से उसका उत्तर सुनना है, यह कांग्रेस के विधायक अच्छी तरीके से जानते हैं.

ये भी पढ़ें: बोले कांग्रेस नेता अजीत शर्मा- जब कृषि कानून वापस हो सकता है तो शराबबंदी क्यों नहीं?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.