ETV Bharat / city

'लोगों में घटी नीतीश कुमार की लोकप्रियता, इसलिए अधिकारियों को भाषण सुनने का फरमान जारी' - कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सीएम नीतीश के समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan of CM Nitish) को लेकर कहा कि '15 साल से नीतीश कुमार ने कितना समाज सुधारा है, वो जनता जानती है. इनकी यात्रा में लोग नहीं आते, अधिकारियों को भाषण सुनने का फरमान जारी किया जाता है.'

सीएम नीतीश पर कांग्रेस का हमला
सीएम नीतीश पर कांग्रेस का हमला
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 6:21 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Yatra) 22 दिसंबर से होने वाली है. नीतीश 13वीं बार यात्रा पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री इस बार समाज सुधार अभियान पर निकल रहे हैं. जिसके चलते सीएम पर कांग्रेस का हमला (Congress attack on CM Nitish) जारी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित समाज सुधार अभियान को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 15 साल से नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं, ये जनता जानती है और देख भी रही है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश की समाज सुधार अभियान पूरी होने तक सभी DM और SP की छुट्टी रद्द

''आज समाज सुधार करने चले हैं, इनके राज में समाज कैसा हो गया है, वो सब देख रहे हैं. एक तरफ अधिकारी करोड़ों की जायदाद बना रहे हैं और युवा रोजगार के लिये भटक रहे हैं. कमीशन खोरी इतनी है कि उद्घाटन से पहले पुल बह जाता है और ये सिर्फ कार्रवाई की बात करके मामले की लीपापोती कर रहे हैं. आज चले हैं समाज को सुधारने जिस समाज को ये अमीरी-गरीबी की खाई में पाट दिए हैं.''- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

सीएम नीतीश पर कांग्रेस का हमला

राजेश राठौड़ ने कहा कि समाज सुधार अभियान के दौरान जब ये निकलेंगे, तो अभी से ही ये फरमान जारी किया जा रहा है कि अधिकारी और जीविका दीदी मुख्यमंत्री की सभा में जरूर शामिल होंगे. ये बात सबको पता है कि मुख्यमंत्री की सभा में आम जनता नहीं जाती है. यही कारण है कि जीविका दीदी को बुलाया जाता है. जहां कार्यक्रम होता है वहां सभी विभाग के अधिकारियों को बुलाया जाता है. नीतीश कुमार की लोकप्रियता पूरी तरह से घट चुकी है. घटती लोकप्रियता के कारण ही लोगों के बीच ये अनाप शनाप बोलने उन्हें कुछ से कुछ समझाने पहुंच जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 22 दिसंबर से पूरे बिहार में 'समाज सुधार यात्रा' पर निकलेंगे CM नीतीश, ऐसा है कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि जनता अब इनकी बातों को सुनना पसंद नहीं करती है. जिस समाज सुधार की बात ये कर रहे हैं वो बिल्कुल बेमानी है. समाज सुधार के कार्यक्रम चाहे वो शराबबंदी हो या दहेज प्रथा को लेकर बनाया कानून सभी फेल है. अपने मुंह मिट्ठू बनने ये जनता के बीच जाकर कुछ से कुछ बोलते हैं, जो सच्चाई से परे है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Yatra) 22 दिसंबर से होने वाली है. नीतीश 13वीं बार यात्रा पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री इस बार समाज सुधार अभियान पर निकल रहे हैं. जिसके चलते सीएम पर कांग्रेस का हमला (Congress attack on CM Nitish) जारी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित समाज सुधार अभियान को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 15 साल से नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं, ये जनता जानती है और देख भी रही है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश की समाज सुधार अभियान पूरी होने तक सभी DM और SP की छुट्टी रद्द

''आज समाज सुधार करने चले हैं, इनके राज में समाज कैसा हो गया है, वो सब देख रहे हैं. एक तरफ अधिकारी करोड़ों की जायदाद बना रहे हैं और युवा रोजगार के लिये भटक रहे हैं. कमीशन खोरी इतनी है कि उद्घाटन से पहले पुल बह जाता है और ये सिर्फ कार्रवाई की बात करके मामले की लीपापोती कर रहे हैं. आज चले हैं समाज को सुधारने जिस समाज को ये अमीरी-गरीबी की खाई में पाट दिए हैं.''- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

सीएम नीतीश पर कांग्रेस का हमला

राजेश राठौड़ ने कहा कि समाज सुधार अभियान के दौरान जब ये निकलेंगे, तो अभी से ही ये फरमान जारी किया जा रहा है कि अधिकारी और जीविका दीदी मुख्यमंत्री की सभा में जरूर शामिल होंगे. ये बात सबको पता है कि मुख्यमंत्री की सभा में आम जनता नहीं जाती है. यही कारण है कि जीविका दीदी को बुलाया जाता है. जहां कार्यक्रम होता है वहां सभी विभाग के अधिकारियों को बुलाया जाता है. नीतीश कुमार की लोकप्रियता पूरी तरह से घट चुकी है. घटती लोकप्रियता के कारण ही लोगों के बीच ये अनाप शनाप बोलने उन्हें कुछ से कुछ समझाने पहुंच जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 22 दिसंबर से पूरे बिहार में 'समाज सुधार यात्रा' पर निकलेंगे CM नीतीश, ऐसा है कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि जनता अब इनकी बातों को सुनना पसंद नहीं करती है. जिस समाज सुधार की बात ये कर रहे हैं वो बिल्कुल बेमानी है. समाज सुधार के कार्यक्रम चाहे वो शराबबंदी हो या दहेज प्रथा को लेकर बनाया कानून सभी फेल है. अपने मुंह मिट्ठू बनने ये जनता के बीच जाकर कुछ से कुछ बोलते हैं, जो सच्चाई से परे है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.