ETV Bharat / city

CM नीतीश 6 सितंबर को करेंगे पहली वर्चुअल रैली, तैयार किया गया JDU का अपना लाइव प्लेटफार्म

पार्टी नेताओं का दावा है कि देश में जेडीयू पहली पार्टी है जिसका अपना प्लेटफार्म है. इसमें किसी विदेशी प्लेटफार्म की जरूरत नहीं है. इस प्लेटफार्म को विकसित करने में जल संसाधन मंत्री संजय झा की भूमिका महत्वपूर्ण है. मेड इन इंडिया और मेड इन बिहार कार्यक्रम के तहत इसे तैयार किया गया है.

Bihar Assembly Elections
Bihar Assembly Elections
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 7:18 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. 6 सितंबर को लॉकडाउन खत्म हो रहा है. उसी दिन मुख्यमंत्री की रैली होगी.

जेडीयू ने तैयार किया अपना लाइव प्लेटफार्म
इस रैली की खास बात ये है कि जेडीयू ने अपना लाइव प्लेटफार्म तैयार किया है. जेडीयूलाइव.कॉम (jdulive.com) नाम के इसी प्लेटफार्म के सहारे सीएम वर्चुअल रैली करेंगे.

अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली
बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू अब पूरी ताकत के साथ फिर से उतरने वाली है. पिछले महीने लगातार पार्टी का सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल सम्मेलन किया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की 4 टीम इस अभियान में लगी थी.

बाढ़ और कोरोना संक्रमण की वजह से बदली तारीख
7 अगस्त को मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली होने वाली थी लेकिन बाढ़ और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था. अब एक बार फिर से 6 सितंबर को नई तिथि निर्धारित की गई है.

संजय झा, मंत्री, बिहार सरकार

पार्टी नेताओं का दावा
पार्टी नेताओं का दावा है कि देश में जेडीयू पहली पार्टी है जिसका अपना प्लेटफार्म है. इसमें किसी विदेशी प्लेटफार्म की जरूरत नहीं है. इस प्लेटफार्म को विकसित करने में जल संसाधन मंत्री संजय झा की भूमिका महत्वपूर्ण है. मेड इन इंडिया और मेड इन बिहार कार्यक्रम के तहत इसे तैयार किया गया है.

6 सितंबर के बाद बढ़ेगी राजनीतिक सरगर्मी
बिहार में 6 सितंबर के बाद राजनीतिक गतिविधियां भी बढ़ेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी 6 सितंबर के बाद बिहार दौरे की बात कही थी. ऐसे में नीतीश कुमार के साथ जेपी नड्डा और चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की बैठक भी होगी. सीटों के बंटवारे पर भी मुहर लगेगी। साथ ही दोनों दलों की संयुक्त कार्यक्रम भी आगे तय होगा.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. 6 सितंबर को लॉकडाउन खत्म हो रहा है. उसी दिन मुख्यमंत्री की रैली होगी.

जेडीयू ने तैयार किया अपना लाइव प्लेटफार्म
इस रैली की खास बात ये है कि जेडीयू ने अपना लाइव प्लेटफार्म तैयार किया है. जेडीयूलाइव.कॉम (jdulive.com) नाम के इसी प्लेटफार्म के सहारे सीएम वर्चुअल रैली करेंगे.

अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली
बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू अब पूरी ताकत के साथ फिर से उतरने वाली है. पिछले महीने लगातार पार्टी का सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल सम्मेलन किया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की 4 टीम इस अभियान में लगी थी.

बाढ़ और कोरोना संक्रमण की वजह से बदली तारीख
7 अगस्त को मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली होने वाली थी लेकिन बाढ़ और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था. अब एक बार फिर से 6 सितंबर को नई तिथि निर्धारित की गई है.

संजय झा, मंत्री, बिहार सरकार

पार्टी नेताओं का दावा
पार्टी नेताओं का दावा है कि देश में जेडीयू पहली पार्टी है जिसका अपना प्लेटफार्म है. इसमें किसी विदेशी प्लेटफार्म की जरूरत नहीं है. इस प्लेटफार्म को विकसित करने में जल संसाधन मंत्री संजय झा की भूमिका महत्वपूर्ण है. मेड इन इंडिया और मेड इन बिहार कार्यक्रम के तहत इसे तैयार किया गया है.

6 सितंबर के बाद बढ़ेगी राजनीतिक सरगर्मी
बिहार में 6 सितंबर के बाद राजनीतिक गतिविधियां भी बढ़ेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी 6 सितंबर के बाद बिहार दौरे की बात कही थी. ऐसे में नीतीश कुमार के साथ जेपी नड्डा और चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की बैठक भी होगी. सीटों के बंटवारे पर भी मुहर लगेगी। साथ ही दोनों दलों की संयुक्त कार्यक्रम भी आगे तय होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.