पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम (CM Nitish Kumar Janta Darbar) के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सत्ता को लेकर दिए बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जैसा वो काम कर रहे हैं उसके हिसाब से आप देख ही रहे हैं ना कि वो कहां जा रहे हैं. इसमें हमको क्या करना है.
ये भी पढ़ें- ...इंजीनियरिंग कॉलेज तो मैंने ही बनवाया है ना? ये कोई मतलब हुआ, लगाओ शिक्षा मंत्री को फोन
''अपनी पार्टी को चलाना तो उन लोगों का ही काम है. पार्टी के बारे में कोई क्या सोचता है उसमें हमको क्या हस्तक्षेप करना है. जैसा वो काम कर रहे हैं उसके हिसाब से आप देख ही रहे हैं ना कि वो कहां जा रहे हैं. इसमें हमको क्या करना है. हमको इस बारे में कुछ नहीं कहना है, जिसको जो करना है वो करे. जिसकों अपनी पार्टी के लिए कोई इच्छा नहीं है, वो जो इच्छा है वो करे. उस पर हम क्या कमेंट कर सकते हैं.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
'मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं': बता दें कि दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा था कि मैं सत्ता के बीच में पैदा हुआ, बिल्कुल बीच में. लेकिन बड़ी अजीब सी बीमारी है, ईमानदारी से कहता हूं मुझे इसमें कोई दिलचस्पी ही नहीं है. मैं रात को सोता हूं, अपने देश को समझने की कोशिश करता हूं. मैं सुबह जागता हूं तो अपने प्यारे देश को समझने की कोशिश करता हूं. जैसे एक प्रेमी होता है, वो अपने प्रेम को समझने की कोशिश करता है. राहुल के इस बयान से मीडिया में यह मैसेज गया कि राजनीति में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. सिर्फ नेहरू और गांधी परिवार में पैदा होने के कारण उन्हें यह मौका मिल गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP