पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) लंबे अंतराल के बाद जनता दल यूनाइटेड कार्यालय (JDU Office Patna) पहुंचे. नीतीश कुमार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे हैं. पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री संजय झा और मंत्री अशोक चौधरी मौजूद हैं. उमेश कुशवाहा भी पार्टी कार्यालय में हैं. मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं और अब हर 15 दिन में मुख्यमंत्री का मिलने जुलने का यह सिलसिला चलेगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में कई अच्छे काम हुए हैं, जिसकी चर्चा नहीं हो पाती : CM नीतीश
''माननीय नीतीश कुमार जी के जीवन की सबसे बड़ी पूंजी संवाद है. स्वाभाविक रुप से जनता के साथ संवाद, कार्यकर्ताओं के साथ संवाद, ये माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यशैली का ही एक अंग है.''- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात: मुख्यमंत्री 100 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री के आने के कारण हलचल है. कोरोना के कारण लंबे समय से मुख्यमंत्री पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल नहीं पा रहे थे, लेकिन 2020 से चुनाव के बाद से लगातार कार्यकर्ताओं और लोगों से संवाद पर जोर दे रहे हैं. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि नीतीश कुमार की पूंजी ही लोगों से संवाद है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP