ETV Bharat / city

बिहार में महाराष्ट्र पार्ट-2 बनने से बचाने के लिए नीतीश की कल MP-MLA संग बैठक

आरसीपी सिंह के जदयू छोड़ने के साथ ही बिहार सियासी उलफेर (Bihar Political Crisis) के कयास जोरों पर है. एक तरफ सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को जदयू विधायकों की बैठक बुलायी है. वहीं राजद की ओर से भी बैठक की तय है. दूसरी ओर बीजेपी के कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं और शीर्ष नेतृत्व के साथ मंथन कर रहे हैं.

जदयू ने बुलायी बैठक
जदयू ने बुलायी बैठक
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 5:13 PM IST

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जदयू छोड़ने के साथ ही बिहार में राजनीतिक फिजा पूरी तरह बदल चुकी है. राज्य में एनडीए की सरकार रहेगी या महागठबंधन के नेतृत्व में जदयू की नई सरकार बनेगी? इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह प्रकरण के बाद विधायकों की राय जानने के लिए बैठक बुलायी (CM Nitish Called MLA Meeting) है. वहीं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह पर निशाना साधाते हुए उनके बयान को मानसिक दिवालियापन का परिचायक बताया है.

पढ़ें-BJP से अलग होकर भी CM नीतीश आसानी से बना सकेंगे बिहार में सरकार, ऐसा होगा राजनीतिक समीकरण

मंगलवार की बैठक तय करेगा जदयू विधायकों की एकताः बता दें कि मंगलवार को 11 बजे से विधायकों की बैठक पटना में बुलाई गई है और विधायक पटना पहुंच भी रहे हैं. बता दें कि बिहार में बदले राजनीति परिस्थिति में नीतीश कुमार अगला राजनीति कदम उठाने से पहले देखना चाह रहे हैं आरसीपी सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद सारे विधायक उनके साथ हैं या नहीं, क्योंकि लगातार कयास लगाये जा रहा कि टूट के बाद कुछ विधायक आरसीपी पाले में जा सकते हैं. अब देखना होगा कि नीतीश कुमार की बैठक में सभी विधायक आते हैं या नहीं. यह नजारा मंगलवार की बैठक के बाद तय होगा कि बिहार की राजनीति किस करवट बैठती है.

"विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलायी है. आरसीपी सिंह प्रकरण के बाद जो परिस्थिति बनी है, उस पर विधायकों की राय जानने के लिए."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

सब कुछ ऑल इज वेल हैः इधर उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी की बैठक से अलग मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि आरसीपी सिंह ने सीएम को लेकर जो बयान दिया था वह बहुत ही ऑब्जेक्शनेबल है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की हर तरह की योग्यता रखते हैं. वहीं सरकार को लेकर 2 से 3 दिन में बड़े उलटफेर के कयास पर उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसा कुछ नहीं लग रहा है. सब कुछ ऑल इज वेल है.

"नीतीश कुमार सात जन्म में प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. आरसीपी सिंह का बयान उनके मानसिक दिवालियापन का परिचायक है. एनडीए में आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. आज देशभर में पर्सनालिटी को लेकर बात की जाए तो नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की हर योग्यता है. राजनीतिक परिस्थिति सब कुछ तय करता है. हम कोई दावेदारी नहीं कर रहे हैं. " उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष

नीतीश कुमार जनता की सेवा में हैंः 'नई सरकार' को लेकर लग रहे कयास पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि सरकार का कामकाज तो अभी चल रहा है. मुख्यमंत्री जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. हमारे नेता नीतीश कुमार जनता की सेवा में लगातार लगे हुए हैं. क्या एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक है? इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है.

"मुख्यमंत्री विधायक दल के नेता हैं. संगठन को लेकर उन्होंने बैठक बुलाई है. आरसीपी सिंह को लेकर जो पार्टी में अभी स्थिति है, ऐसे में विधायकों से बातचीत होगी और संगठन को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री रणनीति तैयार करेंगे."-उमेश कुशवाहा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष

आरसीपी के बयान के बाद राजनीतिक हंगामाः बता दें कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने संपत्ति को लेकर उनसे जवाब-तलब किया था. जवाब देने से पहले आरसीपी सिंह ने जेडीयू छोड़ दिया और जमकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. आरसीपी सिंह ने यहां तक कह डाला कि 7 जनम तक नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे (RCP Singh Attack On Nitish Kumar). इसके बाद से जदयू आरसीपी सिंह पर जमकर हमलावर है और नये राजनीतिक विकल्प तलाशने में जुटी हुई है. बिहार में सभी पार्टियां अचानक से हरकत में आ गईं हैं. पटना में लगातार बैठकों का दौर जारी है.

पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने JDU से दिया इस्तीफा, करप्शन को लेकर उठे थे सवाल

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जदयू छोड़ने के साथ ही बिहार में राजनीतिक फिजा पूरी तरह बदल चुकी है. राज्य में एनडीए की सरकार रहेगी या महागठबंधन के नेतृत्व में जदयू की नई सरकार बनेगी? इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह प्रकरण के बाद विधायकों की राय जानने के लिए बैठक बुलायी (CM Nitish Called MLA Meeting) है. वहीं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह पर निशाना साधाते हुए उनके बयान को मानसिक दिवालियापन का परिचायक बताया है.

पढ़ें-BJP से अलग होकर भी CM नीतीश आसानी से बना सकेंगे बिहार में सरकार, ऐसा होगा राजनीतिक समीकरण

मंगलवार की बैठक तय करेगा जदयू विधायकों की एकताः बता दें कि मंगलवार को 11 बजे से विधायकों की बैठक पटना में बुलाई गई है और विधायक पटना पहुंच भी रहे हैं. बता दें कि बिहार में बदले राजनीति परिस्थिति में नीतीश कुमार अगला राजनीति कदम उठाने से पहले देखना चाह रहे हैं आरसीपी सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद सारे विधायक उनके साथ हैं या नहीं, क्योंकि लगातार कयास लगाये जा रहा कि टूट के बाद कुछ विधायक आरसीपी पाले में जा सकते हैं. अब देखना होगा कि नीतीश कुमार की बैठक में सभी विधायक आते हैं या नहीं. यह नजारा मंगलवार की बैठक के बाद तय होगा कि बिहार की राजनीति किस करवट बैठती है.

"विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलायी है. आरसीपी सिंह प्रकरण के बाद जो परिस्थिति बनी है, उस पर विधायकों की राय जानने के लिए."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

सब कुछ ऑल इज वेल हैः इधर उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी की बैठक से अलग मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि आरसीपी सिंह ने सीएम को लेकर जो बयान दिया था वह बहुत ही ऑब्जेक्शनेबल है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की हर तरह की योग्यता रखते हैं. वहीं सरकार को लेकर 2 से 3 दिन में बड़े उलटफेर के कयास पर उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसा कुछ नहीं लग रहा है. सब कुछ ऑल इज वेल है.

"नीतीश कुमार सात जन्म में प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. आरसीपी सिंह का बयान उनके मानसिक दिवालियापन का परिचायक है. एनडीए में आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. आज देशभर में पर्सनालिटी को लेकर बात की जाए तो नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की हर योग्यता है. राजनीतिक परिस्थिति सब कुछ तय करता है. हम कोई दावेदारी नहीं कर रहे हैं. " उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष

नीतीश कुमार जनता की सेवा में हैंः 'नई सरकार' को लेकर लग रहे कयास पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि सरकार का कामकाज तो अभी चल रहा है. मुख्यमंत्री जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. हमारे नेता नीतीश कुमार जनता की सेवा में लगातार लगे हुए हैं. क्या एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक है? इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है.

"मुख्यमंत्री विधायक दल के नेता हैं. संगठन को लेकर उन्होंने बैठक बुलाई है. आरसीपी सिंह को लेकर जो पार्टी में अभी स्थिति है, ऐसे में विधायकों से बातचीत होगी और संगठन को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री रणनीति तैयार करेंगे."-उमेश कुशवाहा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष

आरसीपी के बयान के बाद राजनीतिक हंगामाः बता दें कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने संपत्ति को लेकर उनसे जवाब-तलब किया था. जवाब देने से पहले आरसीपी सिंह ने जेडीयू छोड़ दिया और जमकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. आरसीपी सिंह ने यहां तक कह डाला कि 7 जनम तक नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे (RCP Singh Attack On Nitish Kumar). इसके बाद से जदयू आरसीपी सिंह पर जमकर हमलावर है और नये राजनीतिक विकल्प तलाशने में जुटी हुई है. बिहार में सभी पार्टियां अचानक से हरकत में आ गईं हैं. पटना में लगातार बैठकों का दौर जारी है.

पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने JDU से दिया इस्तीफा, करप्शन को लेकर उठे थे सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.