ETV Bharat / city

25 को पथ निर्माण विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम नीतीश कुमार - बिहार की सड़कें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 25 अगस्त को बीएसआरडीसीएल द्वारा निर्मित कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इससे बिहार में सड़क यातायात की गति तेज होगी. पढ़ें पूरी खबर.

road
road
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 8:02 PM IST

पटना: बिहार (Bihar) में सभी राज्य उच्च पथों के सुदृढ़ीकरण एवं चैड़ीकरण की योजना पर कार्य किया जा रहा है. इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुये बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा क्रियान्वित कई राज्य उच्च पथों का लोकार्पण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) 25 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'बागवत' पर उतारू तेज प्रताप, कहीं तेजस्वी का 'खेल' खराब न कर दें! कैसे निपटेंगे लालू?

बिहार स्‍टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bihar State Road Development Corporation Limited) के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बताया गया कि बीएसआरडीसीएल (BSRDCL) के द्वारा निर्मित विहिया-जगदीशपुर पीरो-बिहटा राज्य उच्च पथ संख्या-102 का लोकार्पण करेंगे. यह राज्य उच्च पथ भोजपुर जिले में है. राज्य उच्च पथ पटना बक्सर 4-लेन पथ से सोन नदी के पश्चिमी किनारे आकर दनवार बिहटा में मिलता है. जिससे नासरीगंज-दाउदनगर पुल के माध्यम से मगध प्रमंडल क्षेत्र की संपर्कता स्थापित होती है.

यह 54.519 कि.मी. लंबा पथ है. जिसकी लागत 504.208 करोड़ रुपये है. इसमें आरा-सासाराम रेल लाईन पर पीरो आरओबी का निर्माण कार्य किया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अमरपुर-अकबरनगर (SH-85) का लोकार्पण करेंगे. यह पथ भागलपुर, मुंगेर एवं बांका जिलों में यातायात में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें: PM से मुलाकात के बाद विपक्ष की बढ़ी उम्मीद, BJP बोली- इंतजार करें, सोच समझकर होगा फैसला

इसकी कुल लंबाई 29.3 कि.मी. एवं लागत 220.719 करोड़ रुपये है. अकबर नगर के पास में सुलतानगंज से अगुवानी घाट पर नया गंगापुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उसके बन जाने के उपरांत इस पथ के माध्यम से उत्तर बिहार की सुगम संपर्कता स्थापित हो सकेगी.

घोघा-पंजवारा (SH-84) का भी मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे. यह भागलपुर एवं बांका जिले के लिए अत्यंत उपयोगी है. इस राज्य उच्च पथ का निर्माण कार्य 332.00 करोड़ की लागत से किया गया है. इसकी कुल लंबाई 41.11 कि.मी. है. इसके बन जाने से यह भागलपुर शहर के आउटर बाइपास की तरह भी काम करेगा.

जिससे संथालपरगना क्षेत्र से पत्थर लदे ट्रकों के आवागमन में व्यापक सहुलियत होगी. इस पथ में घोघा बाजार में एक रेल उपरि पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें भू-अर्जन में समय लगने के कारण विलंब हुआ है. यह कार्य भी 1 जनवरी, 2022 तक हो जायेगा.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने हमारी बातों को ध्यान से सुना, उम्मीद है जातीय जनगणना कराएगा केंद्र : तेजस्वी यादव

इसके अलावा मुख्यमंत्री बिहारीगंज बाईपास का उद्घाटन करेंगे. यह मधेपुरा एवं सुपौल जिलों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा. उदाकिशुनगंज-वीरपुर (SH-91) के अंतर्गत बिहारीगंज वाईपास का निर्माण कार्य भू-अर्जन में बिलंब के फलस्वरूप देरी से कार्यान्वित हुआ है. अब 4.55 कि.मी. लंबे इस बाईपास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जो 10 मी. चौड़ा है. इसके बन जाने से यातायात अत्यंत सुगम हो गया है.

उदाकिशुनगंज से भटगामा होते हुए विजयघाट पुल के माध्यम से नौगछिया तक की संपर्कता सुनिश्चित करने हेतु SH-58 का 10 मी. चौड़ा निर्माण कार्य जारी है. यह आगामी अक्टूबर माह में पूर्ण हो जायेगा. उसके उपरांत पूर्वी बिहार एवं झारखंड से कोसी प्रमंडल होते हुए संपूर्ण उत्तर बिहार एवं नेपाल सीमा तक की निर्बाध एवं सर्वमौसमी संपर्कता सुनिश्चित हो सकेगी.

पटना: बिहार (Bihar) में सभी राज्य उच्च पथों के सुदृढ़ीकरण एवं चैड़ीकरण की योजना पर कार्य किया जा रहा है. इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुये बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा क्रियान्वित कई राज्य उच्च पथों का लोकार्पण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) 25 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'बागवत' पर उतारू तेज प्रताप, कहीं तेजस्वी का 'खेल' खराब न कर दें! कैसे निपटेंगे लालू?

बिहार स्‍टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bihar State Road Development Corporation Limited) के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बताया गया कि बीएसआरडीसीएल (BSRDCL) के द्वारा निर्मित विहिया-जगदीशपुर पीरो-बिहटा राज्य उच्च पथ संख्या-102 का लोकार्पण करेंगे. यह राज्य उच्च पथ भोजपुर जिले में है. राज्य उच्च पथ पटना बक्सर 4-लेन पथ से सोन नदी के पश्चिमी किनारे आकर दनवार बिहटा में मिलता है. जिससे नासरीगंज-दाउदनगर पुल के माध्यम से मगध प्रमंडल क्षेत्र की संपर्कता स्थापित होती है.

यह 54.519 कि.मी. लंबा पथ है. जिसकी लागत 504.208 करोड़ रुपये है. इसमें आरा-सासाराम रेल लाईन पर पीरो आरओबी का निर्माण कार्य किया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अमरपुर-अकबरनगर (SH-85) का लोकार्पण करेंगे. यह पथ भागलपुर, मुंगेर एवं बांका जिलों में यातायात में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें: PM से मुलाकात के बाद विपक्ष की बढ़ी उम्मीद, BJP बोली- इंतजार करें, सोच समझकर होगा फैसला

इसकी कुल लंबाई 29.3 कि.मी. एवं लागत 220.719 करोड़ रुपये है. अकबर नगर के पास में सुलतानगंज से अगुवानी घाट पर नया गंगापुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उसके बन जाने के उपरांत इस पथ के माध्यम से उत्तर बिहार की सुगम संपर्कता स्थापित हो सकेगी.

घोघा-पंजवारा (SH-84) का भी मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे. यह भागलपुर एवं बांका जिले के लिए अत्यंत उपयोगी है. इस राज्य उच्च पथ का निर्माण कार्य 332.00 करोड़ की लागत से किया गया है. इसकी कुल लंबाई 41.11 कि.मी. है. इसके बन जाने से यह भागलपुर शहर के आउटर बाइपास की तरह भी काम करेगा.

जिससे संथालपरगना क्षेत्र से पत्थर लदे ट्रकों के आवागमन में व्यापक सहुलियत होगी. इस पथ में घोघा बाजार में एक रेल उपरि पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें भू-अर्जन में समय लगने के कारण विलंब हुआ है. यह कार्य भी 1 जनवरी, 2022 तक हो जायेगा.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने हमारी बातों को ध्यान से सुना, उम्मीद है जातीय जनगणना कराएगा केंद्र : तेजस्वी यादव

इसके अलावा मुख्यमंत्री बिहारीगंज बाईपास का उद्घाटन करेंगे. यह मधेपुरा एवं सुपौल जिलों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा. उदाकिशुनगंज-वीरपुर (SH-91) के अंतर्गत बिहारीगंज वाईपास का निर्माण कार्य भू-अर्जन में बिलंब के फलस्वरूप देरी से कार्यान्वित हुआ है. अब 4.55 कि.मी. लंबे इस बाईपास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जो 10 मी. चौड़ा है. इसके बन जाने से यातायात अत्यंत सुगम हो गया है.

उदाकिशुनगंज से भटगामा होते हुए विजयघाट पुल के माध्यम से नौगछिया तक की संपर्कता सुनिश्चित करने हेतु SH-58 का 10 मी. चौड़ा निर्माण कार्य जारी है. यह आगामी अक्टूबर माह में पूर्ण हो जायेगा. उसके उपरांत पूर्वी बिहार एवं झारखंड से कोसी प्रमंडल होते हुए संपूर्ण उत्तर बिहार एवं नेपाल सीमा तक की निर्बाध एवं सर्वमौसमी संपर्कता सुनिश्चित हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.