पटनाः शिक्षा दिवस (Education Day) पर पटना स्थित सचिवालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया है. अधिवेशन भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन देश के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के मौके पर किया जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें- CM नीतीश के घर खरना, प्रसाद खाने पहुंचे सांसद-विधायक और मंत्री
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मौजूद रहेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे. शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी सहित कई अन्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार में भी होगा शिक्षक पर्व का आयोजन, अध्यापक होंगे सम्मानित
ज्ञात हो कि देश के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती शिक्षा दिवस के रूप में बिहार में हर साल मनाया जाता है. पिछले साल कोरोना के कारण शिक्षा दिवस समारोह का आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद आयोजन हो रहा है.