ETV Bharat / city

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सीएम नीतीश के कार्यक्रम में फेरबदल, नहीं जायेंगे गया!

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलाें में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि सरकार परिस्थिति को लेकर सतर्क है. सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. अब कोरोना संक्रमण का असर मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों पर भी पड़ने लगा है. गया में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा को देखते हुए वहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:14 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रमों पर भी ग्रहण लग सकता है. मिल रही जानकारी के मुताबिक समाज सुधार अभियान के तहत कोरोना प्रभावित जिलों में सीएम के कार्यक्रमों को रद्द (CM Nitish Kumar program reshuffled) करने की तैयारी चल रही है. गया में सीएम नीतीश के कार्यक्रम पर ग्रहण लगता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने कहा- नीतीश कुमार हैं दगाबाज, पीठ पर घोंपते हैं खंजर

बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार गंभीर है. राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पटना और गया हॉटस्पॉट बने हुए हैं. आपको बता दें कि फिलहाल गया में संक्रमित मरीजों की संख्या 97 है. 24 घंटे में 5 संक्रमित मरीज मिले हैं. एहतियात के तौर पर गया में सरकार भीड़-भाड़ नहीं लगाना चाहती है.

खुद मुख्यमंत्री इस परिस्थिति से चिंतित हैं. गया में कोरोना संक्रमित (Corona Infection in Gaya) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसका असर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर भी पड़ने की संभावना है. गया में बढ़ते संक्रमण को लेकर उनके कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

आपको बता दें कि 4 जनवरी को गया के गांधी मैदान में होने वाली सीएम की सभा को रद्द कर दिया गया है. हालांकि अभी तक औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है. ऐसा फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि गया में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मुख्यमंत्री गया के बजाय औरंगाबाद में कार्यक्रम में भाग लेंगे. औरंगाबाद में ही सभा को संबोधित करेंगे. समाज सुधार यात्रा के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. खासकर महिलाओं को मुख्यमंत्री सक्रिय भूमिका में लाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: मां को श्रद्धांजलि देने पैतृक गांव पहुंचे सीएम नीतीश, लोगों की सुनी समस्याएं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रमों पर भी ग्रहण लग सकता है. मिल रही जानकारी के मुताबिक समाज सुधार अभियान के तहत कोरोना प्रभावित जिलों में सीएम के कार्यक्रमों को रद्द (CM Nitish Kumar program reshuffled) करने की तैयारी चल रही है. गया में सीएम नीतीश के कार्यक्रम पर ग्रहण लगता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने कहा- नीतीश कुमार हैं दगाबाज, पीठ पर घोंपते हैं खंजर

बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार गंभीर है. राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पटना और गया हॉटस्पॉट बने हुए हैं. आपको बता दें कि फिलहाल गया में संक्रमित मरीजों की संख्या 97 है. 24 घंटे में 5 संक्रमित मरीज मिले हैं. एहतियात के तौर पर गया में सरकार भीड़-भाड़ नहीं लगाना चाहती है.

खुद मुख्यमंत्री इस परिस्थिति से चिंतित हैं. गया में कोरोना संक्रमित (Corona Infection in Gaya) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसका असर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर भी पड़ने की संभावना है. गया में बढ़ते संक्रमण को लेकर उनके कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

आपको बता दें कि 4 जनवरी को गया के गांधी मैदान में होने वाली सीएम की सभा को रद्द कर दिया गया है. हालांकि अभी तक औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है. ऐसा फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि गया में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मुख्यमंत्री गया के बजाय औरंगाबाद में कार्यक्रम में भाग लेंगे. औरंगाबाद में ही सभा को संबोधित करेंगे. समाज सुधार यात्रा के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. खासकर महिलाओं को मुख्यमंत्री सक्रिय भूमिका में लाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: मां को श्रद्धांजलि देने पैतृक गांव पहुंचे सीएम नीतीश, लोगों की सुनी समस्याएं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.