ETV Bharat / city

नीतीश कुमार का बड़ा बयान- 'सुशील मोदी साथ होते तो ये नौबत नहीं आती'

बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है. राजभवन में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के बिहार के आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार पर हमला बोलना शुरू कर दिया. नीतीश कुमार के सहयोगी और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी नीतीश कुमार पर करारा तंज कसा. वहीं नीतीश कुमार ने उनपर सॉफ्ट रैवाय अपनाते हुए कहा है कि 2020 में बीजेपी को उनको उपमुख्यमंत्री बनाना चाहिए था. पढ़ें पूरी खबर..

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 11:13 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर पलटवार किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को चाहिए था कि वो अपने सबसे वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाएं. नीतीश कुमार का यह बयान उस समय आया है जब सुशील मोदी बीते दो दिनों से सीएम नीतीश पर एक के बाद एक हमले कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर सुशील मोदी उप मुख्य मंत्री होते तो आज ये नौबत नहीं आती. नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि उनकी पार्टी बीते विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को देखने के बाद किसी भी हालत में बीजेपी के साथ रहने को तैयार नहीं थी, लेकिन बीजेपी के नेता उन्हें ऐसा करने से रोकते रहे थे.

ये भी पढ़ें- बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM

सुशील मोदी ने नीतीश पर कसा तंज : गौरतलब है कि एनीडीए छोड़कर महागठबंधन के सहारे नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री (Nitish Kumar Oath As CM) बन गये हैं. एनडीए का साथ छोड़ते ही महागठबंधन से जुड़े दलों में जहां खुश हैं, वहीं भाजपा के नेता और मंत्री नीतीश कुमार पर लगातार नये-नये आरोप लगा रहे हैं. भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एनडीए से अलग होने पर नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनना (CM Nitish As Vice President Candidate) चाहते थे और उनके पार्टी के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी के बड़े नेताओं से संपर्क भी किया था. भाजपा के लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं था. पार्टी की ओर से ऑफर नहीं मिलने के बाद से नीतीश कुमार ने गठबंधन से अलग होने के रोड मैप तैयार कर लिया था.

बिहार के आठवीं बार सीएम बनें नीतीश कुमार : बता दें कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है. राजभवन में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर पलटवार किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को चाहिए था कि वो अपने सबसे वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाएं. नीतीश कुमार का यह बयान उस समय आया है जब सुशील मोदी बीते दो दिनों से सीएम नीतीश पर एक के बाद एक हमले कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर सुशील मोदी उप मुख्य मंत्री होते तो आज ये नौबत नहीं आती. नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि उनकी पार्टी बीते विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को देखने के बाद किसी भी हालत में बीजेपी के साथ रहने को तैयार नहीं थी, लेकिन बीजेपी के नेता उन्हें ऐसा करने से रोकते रहे थे.

ये भी पढ़ें- बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM

सुशील मोदी ने नीतीश पर कसा तंज : गौरतलब है कि एनीडीए छोड़कर महागठबंधन के सहारे नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री (Nitish Kumar Oath As CM) बन गये हैं. एनडीए का साथ छोड़ते ही महागठबंधन से जुड़े दलों में जहां खुश हैं, वहीं भाजपा के नेता और मंत्री नीतीश कुमार पर लगातार नये-नये आरोप लगा रहे हैं. भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एनडीए से अलग होने पर नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनना (CM Nitish As Vice President Candidate) चाहते थे और उनके पार्टी के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी के बड़े नेताओं से संपर्क भी किया था. भाजपा के लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं था. पार्टी की ओर से ऑफर नहीं मिलने के बाद से नीतीश कुमार ने गठबंधन से अलग होने के रोड मैप तैयार कर लिया था.

बिहार के आठवीं बार सीएम बनें नीतीश कुमार : बता दें कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है. राजभवन में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.