ETV Bharat / city

शरद पवार से मिले नीतीश कुमार: बोले- 'अगर सभी एकजुट हुए, तो ये देश के भले के लिए होगा' - ईटीवी बिहार न्यूज

तीन दिवसीय दौरे पर गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शरद पवार से मुलाकात की. दोनों में काफी देर तक बात हुई. बाहर निकलकर नीतीश कुमार काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि 'अगर सभी एकजुट हुए, तो ये देश के भले के लिए होगा'. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Sharad Pawar Etv Bharat
Sharad Pawar Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 6:17 PM IST

नई दिल्ली/पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने शरद पवार (NCP chief Sharad Pawa) के घर जाकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात के बाद बाहर निकलकर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों की एक राय है कि अधिक से अधिक दल एक साथ होकर राज्यों और देश के विकास के लिए काम करें. मैंने यह भी कह दिया है कि सब एकसाथ होकर लड़ेंगे तो देश का विकास होगा. क्योंकि ये लोग (भाजपा) तो कुछ काम कर नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ें - मिशन 2024 पर नीतीश कुमार: CPI ML महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मिले CM नीतीश

''बीजेपी वाले देशभर में कब्जा करने पर लगे हुए हैं. इसलिए एकजुट होने की जरूरत हैं. मैंने पहले भी कहा है मेरा कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है. आपस में बातकर नेता का चयन हो जाएगा. कोई दिक्कत नहीं है. कांग्रेस से भी बात हुई है. मैडम (सोनिया गांधी) बाहर गयी हुई हैं, जब वह आएंगी तो उनसे भी बात होगी. अन्य दलों से भी बात करेंगे. जरूरत पड़ी तो एक साथ बैठेंगे. जिनते लोगों से बात हुई है. अगर सभी एकजुट हो गए तो 2024 देशहित में होगा. ये बात पक्का जान लीजिए.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

दीपांकर भट्टाचार्य से भी मिले: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से दिल्ली में मुलाकात की है. शकरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में दीपांकर भट्टाचार्य से सीएम नीतीश मिले. दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar Delhi Visit) आज भी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. फिलहाल सीएम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे हैं.

क्या है बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024: बता दें कि नीतीश कुमार उनसभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. जेडीयू की रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इधर, जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. पिछले दिनों नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात हुई थी. राव पटना आए थे.

नई दिल्ली/पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने शरद पवार (NCP chief Sharad Pawa) के घर जाकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात के बाद बाहर निकलकर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों की एक राय है कि अधिक से अधिक दल एक साथ होकर राज्यों और देश के विकास के लिए काम करें. मैंने यह भी कह दिया है कि सब एकसाथ होकर लड़ेंगे तो देश का विकास होगा. क्योंकि ये लोग (भाजपा) तो कुछ काम कर नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ें - मिशन 2024 पर नीतीश कुमार: CPI ML महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मिले CM नीतीश

''बीजेपी वाले देशभर में कब्जा करने पर लगे हुए हैं. इसलिए एकजुट होने की जरूरत हैं. मैंने पहले भी कहा है मेरा कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है. आपस में बातकर नेता का चयन हो जाएगा. कोई दिक्कत नहीं है. कांग्रेस से भी बात हुई है. मैडम (सोनिया गांधी) बाहर गयी हुई हैं, जब वह आएंगी तो उनसे भी बात होगी. अन्य दलों से भी बात करेंगे. जरूरत पड़ी तो एक साथ बैठेंगे. जिनते लोगों से बात हुई है. अगर सभी एकजुट हो गए तो 2024 देशहित में होगा. ये बात पक्का जान लीजिए.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

दीपांकर भट्टाचार्य से भी मिले: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से दिल्ली में मुलाकात की है. शकरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में दीपांकर भट्टाचार्य से सीएम नीतीश मिले. दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar Delhi Visit) आज भी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. फिलहाल सीएम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे हैं.

क्या है बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024: बता दें कि नीतीश कुमार उनसभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. जेडीयू की रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इधर, जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. पिछले दिनों नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात हुई थी. राव पटना आए थे.

Last Updated : Sep 7, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.