ETV Bharat / city

सीएम नीतीश कुमार ने कई संप हाउस का किया निरीक्षण, बरसात से पहले तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने बरसात से पहले कई संप हाउस का निरीक्षण किया. साथ ही बारिश से निपटने के लिए तैयारियों का भी जायजा लिया. इस दौरान कई वरीय अधिकारी उनके साथ थे.

author img

By

Published : May 12, 2022, 9:19 PM IST

CM
CM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कई संप हाउस का निरीक्षण (CM Nitish Kumar Inspected Many Sump House In Patna) किया. इस दौरान सीएम ने सैदपुर नहर रोड जाकर सैदपुर नाले का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाले नाले को और गहरा करें ताकि पानी का निकासी बेहतर ढंग से हो. साथ ही नालों को सही तरीके से कवर सड़कों की चौड़ाई और बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि आम लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो.

पढ़ें- पटना में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का CM नीतीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों से कहा- 'निर्माण कार्यों को जल्द करें पूरा'

"बरसात के समय जलजमाव की समस्या न हो. इसके लिए पहले ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया था. उस दिशा में काम चल रहा है. इच्छा हुआ कि काम को देख लें. उसी सिलसिले में देखने के लिए आये हैं. हमने पहले भी कहा था कि गंदा पानी गंगा में नहीं जाय. इसका उपयोग सिंचाई में किया जाय. इस दिशा में ये लोग काम कर रहे हैं." -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

नमामि गंगे परियोजनाओं को भी देखाः इसके बाद सीएम नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्मित सैदपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया. फर्स्ट स्टेज के गंदे पानी और अंतिम स्टेज के साफ पानी को भी देखा और पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे के तहत पहाड़ी पर निर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, पटना डीएम, एसएसपी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

कटिंग के बाद सड़क को सही करेंः सीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि ड्रेनेज के लिए सड़कों की कटाई को समय से ठीक कर लें ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. बता दें बिहार में 15 जून के बाद मानसून आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने इस बार अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. ऐसे में बरसात पूर्व की तैयारियों मुख्यमंत्री के द्वारा स्वयं कई संप हाउस का निरीक्षण करना विभाग के अधिकारियों के लिए कई तरह के संकेत से जोड़ा जा रहा है. माना जा रहा है कि अधिकारियों को और मुस्तैदी से काम करने का अल्टीमेटम है.

पढ़ें- CM नीतीश ने अटल पथ और निर्माणाधीन JP गंगा पथ का किया निरीक्षण
पढ़ें-CM ने की जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक, कहा- 'जल्द पूरी करें गंगाजल परियोजना'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कई संप हाउस का निरीक्षण (CM Nitish Kumar Inspected Many Sump House In Patna) किया. इस दौरान सीएम ने सैदपुर नहर रोड जाकर सैदपुर नाले का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाले नाले को और गहरा करें ताकि पानी का निकासी बेहतर ढंग से हो. साथ ही नालों को सही तरीके से कवर सड़कों की चौड़ाई और बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि आम लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो.

पढ़ें- पटना में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का CM नीतीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों से कहा- 'निर्माण कार्यों को जल्द करें पूरा'

"बरसात के समय जलजमाव की समस्या न हो. इसके लिए पहले ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया था. उस दिशा में काम चल रहा है. इच्छा हुआ कि काम को देख लें. उसी सिलसिले में देखने के लिए आये हैं. हमने पहले भी कहा था कि गंदा पानी गंगा में नहीं जाय. इसका उपयोग सिंचाई में किया जाय. इस दिशा में ये लोग काम कर रहे हैं." -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

नमामि गंगे परियोजनाओं को भी देखाः इसके बाद सीएम नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्मित सैदपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया. फर्स्ट स्टेज के गंदे पानी और अंतिम स्टेज के साफ पानी को भी देखा और पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे के तहत पहाड़ी पर निर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, पटना डीएम, एसएसपी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

कटिंग के बाद सड़क को सही करेंः सीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि ड्रेनेज के लिए सड़कों की कटाई को समय से ठीक कर लें ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. बता दें बिहार में 15 जून के बाद मानसून आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने इस बार अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. ऐसे में बरसात पूर्व की तैयारियों मुख्यमंत्री के द्वारा स्वयं कई संप हाउस का निरीक्षण करना विभाग के अधिकारियों के लिए कई तरह के संकेत से जोड़ा जा रहा है. माना जा रहा है कि अधिकारियों को और मुस्तैदी से काम करने का अल्टीमेटम है.

पढ़ें- CM नीतीश ने अटल पथ और निर्माणाधीन JP गंगा पथ का किया निरीक्षण
पढ़ें-CM ने की जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक, कहा- 'जल्द पूरी करें गंगाजल परियोजना'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.