ETV Bharat / city

सीएम नीतीश कुमार ने बरौनी में बॉटलिंग प्लांट का किया उद्घाटन, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी रहे मौजूद - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बरौनी औद्योगिक क्षेत्र (Barauni Industrial Area) के असुरारी में लगभग 550 करोड़ से बने पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. 55 एकड़ में तैयार बॉटलिंग प्लांट के पहले फेज में 330 करोड़ 65 लाख से कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक, जूस बेवरेज, फ्रूट जूस, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर इकाई की स्थापना की गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Barauni Industrial Area
Barauni Industrial Area
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 1:11 PM IST

बेगूसराय: बिहार ने उद्योग क्षेत्र की ऊंची उड़ान शुरू कर दी है. आज का दिन बिहार में उद्योग लिए नयी कामयाबी का है. बेगूसराय में बरौनी के हवासपुर में रिकॉर्ड समय में तैयार पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar inaugurated bottling plant in Barauni) ने किया. इस मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bihar Industries Minister Shahnawaz Hussain) भी मौजूद रहे. इस बॉटलिंग प्लांट में कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स का उत्पादन होगा.

ये भी पढ़ें: उद्योग विभाग में ई ऑफिस की शुरुआत, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा- 'उद्यमी को ऑनलाइन ही मिलेगी सारी सुविधा'

बॉटलिंग प्लांट के शुभारंभ से पहले वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया ने बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से पटना स्थित उनके आवास पर आकर मुलाकात की. उन्होंने इस प्लांट के लिए जमीन आवंटन से लेकर निर्माण कार्य पूर्ण होने तक हर तरह के सहयोग के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया. रवि कांत जयपुरिया ने कहा कि बरौनी में बना पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट है.

इसकी खास बात यह है कि रिकॉर्ड टाइम यानी सिर्फ 11 महीने में जमीन आवंटन से लेकर प्लांट के निर्माण का काम पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि रिकार्ड समय में प्लांट का निर्माण पूरा करने में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का बड़ा योगदान है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए बिहार का निर्माण हुआ है. बिहार में पेप्सी का पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के साथ बिहार में आगे भी बड़ा निवेश करने की उनकी इच्छा है.

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बरौनी के हवासपुर स्थित बियाडा के औद्योगिक ग्रोथ सेंटर में रिकार्ड समय में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ उद्योग क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे बिहार की मिसाल पेश करता हैं. खुशी की बात है कि कुल 550 करोड़ की वरुण बेवरेजेज की औद्योगिक इकाई का पहले चरण का काम पूरा हो गया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों बिहार को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है.

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अप्रैल 2021 में बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट के लिए जमीन दी गई थी. पिछले महीने ही प्लांट ने उत्पादन शुरू कर दिया है. बिहार में उद्योग क्षेत्र में न सिर्फ बड़े-बड़े निवेश के प्रस्ताव जमीन पर उतर रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड समय में औद्योगिक इकाईयां स्थापित हो रही हैं. उऩ्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार उद्योग क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल करेगा, यह हमारा प्रण है.

ये भी पढ़ें: उद्योग भवन में शाहनवाज हुसैन ने किया जीरो लैब का शुभारंभ, बोले- 'बिहार में नहीं है प्रतिभाओं की कमी'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बिहार ने उद्योग क्षेत्र की ऊंची उड़ान शुरू कर दी है. आज का दिन बिहार में उद्योग लिए नयी कामयाबी का है. बेगूसराय में बरौनी के हवासपुर में रिकॉर्ड समय में तैयार पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar inaugurated bottling plant in Barauni) ने किया. इस मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bihar Industries Minister Shahnawaz Hussain) भी मौजूद रहे. इस बॉटलिंग प्लांट में कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स का उत्पादन होगा.

ये भी पढ़ें: उद्योग विभाग में ई ऑफिस की शुरुआत, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा- 'उद्यमी को ऑनलाइन ही मिलेगी सारी सुविधा'

बॉटलिंग प्लांट के शुभारंभ से पहले वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया ने बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से पटना स्थित उनके आवास पर आकर मुलाकात की. उन्होंने इस प्लांट के लिए जमीन आवंटन से लेकर निर्माण कार्य पूर्ण होने तक हर तरह के सहयोग के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया. रवि कांत जयपुरिया ने कहा कि बरौनी में बना पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट है.

इसकी खास बात यह है कि रिकॉर्ड टाइम यानी सिर्फ 11 महीने में जमीन आवंटन से लेकर प्लांट के निर्माण का काम पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि रिकार्ड समय में प्लांट का निर्माण पूरा करने में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का बड़ा योगदान है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए बिहार का निर्माण हुआ है. बिहार में पेप्सी का पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के साथ बिहार में आगे भी बड़ा निवेश करने की उनकी इच्छा है.

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बरौनी के हवासपुर स्थित बियाडा के औद्योगिक ग्रोथ सेंटर में रिकार्ड समय में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ उद्योग क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे बिहार की मिसाल पेश करता हैं. खुशी की बात है कि कुल 550 करोड़ की वरुण बेवरेजेज की औद्योगिक इकाई का पहले चरण का काम पूरा हो गया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों बिहार को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है.

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अप्रैल 2021 में बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट के लिए जमीन दी गई थी. पिछले महीने ही प्लांट ने उत्पादन शुरू कर दिया है. बिहार में उद्योग क्षेत्र में न सिर्फ बड़े-बड़े निवेश के प्रस्ताव जमीन पर उतर रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड समय में औद्योगिक इकाईयां स्थापित हो रही हैं. उऩ्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार उद्योग क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल करेगा, यह हमारा प्रण है.

ये भी पढ़ें: उद्योग भवन में शाहनवाज हुसैन ने किया जीरो लैब का शुभारंभ, बोले- 'बिहार में नहीं है प्रतिभाओं की कमी'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 15, 2022, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.