ETV Bharat / city

CAA, NRC और NPR पर बहस को तैयार CM नीतीश कुमार, सभी दलों ने जताई सहमति

नीतीश कुमार के इस बयान पर आरजेडी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि CAA, NRC और NPR कानून के बहाने केंद्र सरकार देश को बांटना चाहती है. वहीं गुलाम रसूल बलियावी ने सीएम के बयान का स्वागत किया. बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर बहस करना सराहनीय कदम.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 6:31 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर बहस करने की सहमति जताई. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

'कानून के बहाने देश को बांटना चाहती है केंद्र सरकार'
नीतीश कुमार के इस बयान पर आरजेडी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस कानून का पुरजोर विरोध करती है. राजद नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि इस देश को कभी भी धर्म और जाति के आधार पर नहीं बांटा जा सकता. लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार यही करना चाहती है. इसलिए हमारी पार्टी इस कानून का विरोध करती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बलियावी ने भी किया सीएम के बयान का स्वागत
वहीं सीएम नीतीश के इस बयान का स्वागत करते हुए उनकी पार्टी जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि इस पर व्यापक बहस होनी ही चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इन मुद्दों पर व्यापक बहस करना जनता के हित में होगा. आम जनता में जो संशय और डर का माहौल बना हुआ है उसपर बहस करने से बेहतर परिणाम आएंगे.

'इस मुद्दे पर बहस करना सराहनीय कदम'
दूसरी ओर मुख्यमंत्री के बहस वाले बयान पर सहयोगी बीजेपी भी सहमति जताई है. कटिहार से बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल कहते हैं कि अगर मुख्यमंत्री इस बात की चर्चा करना चाहते हैं तो ये सराहनीय कदम होगा. सभी दलों को इस विषय पर बहस करनी चाहिए.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर बहस करने की सहमति जताई. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

'कानून के बहाने देश को बांटना चाहती है केंद्र सरकार'
नीतीश कुमार के इस बयान पर आरजेडी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस कानून का पुरजोर विरोध करती है. राजद नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि इस देश को कभी भी धर्म और जाति के आधार पर नहीं बांटा जा सकता. लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार यही करना चाहती है. इसलिए हमारी पार्टी इस कानून का विरोध करती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बलियावी ने भी किया सीएम के बयान का स्वागत
वहीं सीएम नीतीश के इस बयान का स्वागत करते हुए उनकी पार्टी जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि इस पर व्यापक बहस होनी ही चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इन मुद्दों पर व्यापक बहस करना जनता के हित में होगा. आम जनता में जो संशय और डर का माहौल बना हुआ है उसपर बहस करने से बेहतर परिणाम आएंगे.

'इस मुद्दे पर बहस करना सराहनीय कदम'
दूसरी ओर मुख्यमंत्री के बहस वाले बयान पर सहयोगी बीजेपी भी सहमति जताई है. कटिहार से बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल कहते हैं कि अगर मुख्यमंत्री इस बात की चर्चा करना चाहते हैं तो ये सराहनीय कदम होगा. सभी दलों को इस विषय पर बहस करनी चाहिए.

Intro:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधानसभा के सदन में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर बहस करने की सहमति जताई। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।
नीतीश कुमार के इस बयान पर राजद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस कानून का पुरजोर विरोध करती है।
राजद नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि इस देश को कभी भी धर्म और जाति पर नहीं बांटा जा सकता। लेकिन वर्तमान केंद्र की सरकार यही करना चाहती है।


Body:नीतीश कुमार के बयान का स्वागत करते हुए जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि इस पर व्यापक बहस होनी ही चाहिए। बलियावी ने यह भी कहा कि इन मुद्दों पर व्यापक बहस करना जनता के हित में होगा। आम जनता में जोड़ संशय और डर का माहौल बना हुआ है उस बीच बहस करने से बेहतर परिणाम आएंगे।
बलियावी ने तो यहां तक कह दिया कि बिहार में कोई भी घुसपैठ नहीं है। किसी भी राजनीतिक दल को घुसपैठ के संबंध में बात करने से पूर्व आंकड़ा पेश करना चाहिए कि किस इलाके में कितनी घुसपैठ है।


Conclusion:वहीं मुख्यमंत्री के पास वाले बयान पर सहयोगी पार्टी भाजपा भी सहमति जताती है। कटिहार से भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी अशोक अग्रवाल कहते हैं कि अगर मुख्यमंत्री इस बात की चर्चा करना चाहते हैं तो या सराहनीय कदम होगा।
Last Updated : Jan 13, 2020, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.