ETV Bharat / city

बाढ़ का एरियल सर्वे कर रहे हैं CM नीतीश, कहा- सचेत रहने की है जरूरत - गंगा उफान पर

सीएम ने दावा किया कि सरकार की तरफ से किसी तरह की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है. उन्होंने जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को सचेत रहने को कहा है.

नीतीश कुमार
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 4:15 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 4:24 PM IST

पटना: बिहार में एकबार फिर से ब़ाढ़ की स्थिति बन गई है. यहां गंगा सहित कई प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के बाद पटना के साथ-साथ कई जिलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से बक्सर के बीच एरियल सर्वे कर गंगा में बढ़ते जलस्तर का जायजा ले रहे हैं. इसके बाद सरकार की ओर से इसको लेकर रणनीति तय होगी और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया जाएगा.

गंगा के जलस्तर में वृद्धि
दरअसल, पिछले दिनों हुई लगातार तेज बारिश से गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है, जिसके बाद से गंगा के दियारा इलाकों की स्थिति चिंताजनक है. पटना में गंगा नदी अपने किनारों को छोड़कर गांवों की ओर बढ़ रही है. गंडक और बागमती में भी पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

patna
एरियल सर्वे करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सड़क मार्ग से ले चुके हैं जायजा
बता दें कि गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे थे. आज एरियल सर्वे से बक्सर से पटना तक की स्थिति को देख रहे हैं. दीघा घाट से एनआइटी घाट तक मुआयना करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा उफान पर है परंतु, वर्ष 2016 में आई बाढ़ जैसी स्थिति नहीं हुई है. कोई नहीं जानता की कल क्या होगा, सचेत रहने की जरूरत है.

बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी
सीएम ने दावा किया कि सरकार की तरफ से किसी तरह की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है. उन्होंने जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को सचेत रहने को कहा है.

patna
गंगा में बढ़ते जलस्तर का ले रहे हैं जायजा

जलमग्न हो गया दियारा क्षेत्र
इधर, पटना के बख्तियारपुर में दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया. इन इलाकों में लगी सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई. प्रखंड की काला दियारा, रूपस-मरुआही, चिरैया, हरदासपुर और सतभैया रामनगर पंचायतों के गांव के निचले इलाकों में गंगा का पानी घुस जाने से लोग पालतू पशुओं के साथ ऊंचे स्थान पर जाने को विवश हैं.

नदियां उफान पर
वहीं, जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अधिकांश नदियां उफान पर हैं. गंगा नदी बिहार में बक्सर, पटना के दीघाघाट, गांधीघाट, हाथीदह और भागलपुर जिला के कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बागमती नदी ढेंग और बेनीबद में खतरे के निशान को पार कर चुकी है जबकि बूढी गंडक खगड़िया में व कमला बलान नदी मधुबनी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

पटना: बिहार में एकबार फिर से ब़ाढ़ की स्थिति बन गई है. यहां गंगा सहित कई प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के बाद पटना के साथ-साथ कई जिलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से बक्सर के बीच एरियल सर्वे कर गंगा में बढ़ते जलस्तर का जायजा ले रहे हैं. इसके बाद सरकार की ओर से इसको लेकर रणनीति तय होगी और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया जाएगा.

गंगा के जलस्तर में वृद्धि
दरअसल, पिछले दिनों हुई लगातार तेज बारिश से गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है, जिसके बाद से गंगा के दियारा इलाकों की स्थिति चिंताजनक है. पटना में गंगा नदी अपने किनारों को छोड़कर गांवों की ओर बढ़ रही है. गंडक और बागमती में भी पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

patna
एरियल सर्वे करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सड़क मार्ग से ले चुके हैं जायजा
बता दें कि गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे थे. आज एरियल सर्वे से बक्सर से पटना तक की स्थिति को देख रहे हैं. दीघा घाट से एनआइटी घाट तक मुआयना करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा उफान पर है परंतु, वर्ष 2016 में आई बाढ़ जैसी स्थिति नहीं हुई है. कोई नहीं जानता की कल क्या होगा, सचेत रहने की जरूरत है.

बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी
सीएम ने दावा किया कि सरकार की तरफ से किसी तरह की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है. उन्होंने जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को सचेत रहने को कहा है.

patna
गंगा में बढ़ते जलस्तर का ले रहे हैं जायजा

जलमग्न हो गया दियारा क्षेत्र
इधर, पटना के बख्तियारपुर में दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया. इन इलाकों में लगी सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई. प्रखंड की काला दियारा, रूपस-मरुआही, चिरैया, हरदासपुर और सतभैया रामनगर पंचायतों के गांव के निचले इलाकों में गंगा का पानी घुस जाने से लोग पालतू पशुओं के साथ ऊंचे स्थान पर जाने को विवश हैं.

नदियां उफान पर
वहीं, जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अधिकांश नदियां उफान पर हैं. गंगा नदी बिहार में बक्सर, पटना के दीघाघाट, गांधीघाट, हाथीदह और भागलपुर जिला के कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बागमती नदी ढेंग और बेनीबद में खतरे के निशान को पार कर चुकी है जबकि बूढी गंडक खगड़िया में व कमला बलान नदी मधुबनी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

Intro:Body:

पटना: बिहार में एकबार फिर बाढ़ की स्थिति बन गई है. यहां गंगा सहित कई प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद पटना के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एरियल सर्वे कर गंगा में बढ़ते जलस्तर का जायजा ले रहे हैं. इसके बाद सरकार की ओर से इसको लेकर रणनीति तय होगी और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जाएगा. 



दरअसल, पिछले दिनों हुई लगातार तेज बारिश से गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है, जिसके बाद से गंगा के दियारा इलाकों की स्थिति चिंताजनक है. पटना में गंगा नदी अपने किनारों को छोड़कर गांवों की ओर बढ़ रही है. गंडक और बागमती में भी पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 

बता दें कि गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे थे. आज एरियल सर्वे से बक्सर से पटना तक की स्थिति को देख रहे हैं. दीघा घाट से एनआइटी घाट तक मुआयना करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा उफान पर है परंतु, वर्ष 2016 में आई बाढ़ जैसी स्थिति नहीं हुई है. कोई नहीं जानता की कल क्या होगा, सचेत रहने की जरूरत है.

सीएम ने दावा किया कि सरकार की तरफ से किसी तरह की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि वे खुद शुक्रवार को बक्सर और पटना के बीच हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे. उन्होंने जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को सचेत रहने को कहा है. 

इधर, पटना के बख्तियारपुर में दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया. इन इलाकों में लगी सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई. प्रखंड की काला दियारा, रूपस-मरुआही, चिरैया, हरदासपुर और सतभैया रामनगर पंचायतों के गांव के निचले इलाकों में गंगा का पानी घुस जाने से लोग पालतू पशुओं के साथ ऊंचे स्थान पर जाने को विवश हैं.

वहीं, जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अधिकांश नदियां उफान पर हैं. गंगा नदी बिहार में बक्सर, पटना के दीघाघाट, गांधीघाट, हाथीदह और भागलपुर जिला के कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बागमती नदी ढेंग और बेनीबद में खतरे के निशान को पार कर चुकी है जबकि बूढी गंडक खगड़िया में व कमला बलान नदी मधुबनी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

 


Conclusion:
Last Updated : Sep 20, 2019, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.