पटना: बिहार विधानसभा में आज विवाद खड़ा हो गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिससे सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, मोस्टवांटेड चंद्रशेखर कापड़ी समेत दो को मार गिराया
संसदीय प्रणाली हुई तार-तार
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा लगातार यह कह रहे हैं कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग डिक्टेट करने की कोशिश कर रहे हैं. पंचायती राज मंत्री और विजय सिन्हा के बीच आज विवाद गहरा गया है. पंचायती राज मंत्री माफी मांगने को तैयार नहीं हुए है और विजय सिन्हा सदन छोड़कर बाहर चले गए हैं. घटना को लेकर सदस्यों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
संसदीय कार्य मंत्री बीच-बचाव में जुटे
संसदीय व्यवस्था को मंत्री ने तार-तार करने का काम किया है. हम लोग लंबे समय से यह कह रहे थे कि मंत्री आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. वहीं आज सम्राट चौधरी ने जिस तरीके से अध्यक्ष को अपमानित करने का काम किया है, उसकी हम तीखी भर्त्सना करते हैं. -राहुल तिवारी, राजद विधायक
ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो कोसी महासेतु का नामकरण : गोपालजी ठाकुर
जदयू विधायक ने दी प्रतिक्रिया
सम्राट चौधरी ने जिस तरीके का व्यवहार अध्यक्ष के साथ किया है, वह अशोभनीय है. मैं कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं. इससे सदन की गरिमा गिरती है. मंत्री को ऐसा व्यवहार करने से बचना चाहिए. -डॉ संजीव, जदयू विधायक
कोई विवाद नहीं है और संवाद स्थापित है. जो भी समस्या है उसे सुलझा लिया जाएगा. -संजय मयूख, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता