ETV Bharat / city

कश्मीर में मारे गए लोगों के आश्रितों को नौकरी दे नीतीश सरकार: चिराग पासवान - कश्मीर में बिहारियों की हत्या

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि कश्मीर में मारे गए बिहारी लोगों के आश्रितों को नीतीश सरकार सरकारी नौकरी दे. उन्होंने बिहार विधानसभा के उपचुनाव में जीत का भी दावा किया.

चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 10:03 PM IST

पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) रविवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में बिहारियों पर हो रहे हमले पर नीतीश सरकार मुआवजा दे. साथ ही जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल से इस मुद्दे पर नीतीश सरकार बात भी करे. यही नहीं चिराग पासवान ने मांग की है कि कश्मीर में मारे गए आश्रितों को नीतीश सरकार नौकरी भी दे, सिर्फ मुआवजे से काम नहीं चलेगा.

ये भी पढ़ें- 'लालू को पता है हार जाएंगे RJD के उम्मीदवार, डर से नहीं करने आ रहे चुनाव प्रचार'
कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकवादियों ने गैर स्थानीय मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस आतंकवादी घटना में दो गैर स्थानीय लोग मारे गए और एक घायल हो गया.'चिराग पासवान ने कश्मीर में बिहारियों पर हो रहे हमले को लेकर भी नीतीश सरकार पर तंज कसा और कहा कि- 'किसी राज्य के मुख्यमंत्री का दायित्व होता है कि बाहर जो कमाने लोग जाते हैं वह सुरक्षित रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल से इस मुद्दे पर फौरन बात करनी चाहिए. सिर्फ मुआवजा देने से नहीं होगा. नीतीश सरकार को आश्रितों को सरकारी नौकरी भी देनी चाहिए.'

देखें रिपोर्ट.

इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि हम शुरू से कह रहे थे कि प्रदेश में रोजगार की कमी है. लोग बाहर जा रहे हैं. जो लोग भी बाहर जाते हैं उनकी सुरक्षा करना राज्य सरकार का काम है. ऐसे हालात अगर जम्मू कश्मीर में बने हुए हैं तो इसको लेकर नीतीश कुमार को निश्चित तौर पर बात करनी चाहिए.

चिराग पासवान ये भी कहा कि साथ ही जो लोग कश्मीर में मारे जा रहे हैं उनके परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाए. इसकी हम मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आंतकियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत की है. आतंकियों ने कुलगाम जिले में दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें- राहुल, लालू और चिराग के बीच है समझौता, जनता सब समझ रही, मतदान के दिन देगी जवाब: RLJP

अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादी मजदूरों के किराए के मकान में घुस गए और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में मारे गए दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान बिहार के निवासी राजा और जोगिंदर के रूप में हुई है. वहीं घायल हुए व्यक्ति की पहचना नाम चुनचुन देव के रूप में हुई है है.


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है. इससे पहले शनिवार को भी श्रीनगर और पुलवामा जिले में अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार और पुलवामा में यूपी के निवासी सगीर अहमद को निशाना बनाया था.

ये भी पढ़ें- अपहरण के बाद तेजाब डालकर दो भाइयों की हत्या, बूढ़ी गंडक नदी से बरामद हुए शव

वहीं, इस दौरान चिराग पासवान ने विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव (Bihar By-Elections) हो रहे है और इसमें हमारी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत होगी. इसको लेकर हमारी पार्टी के लोग प्रचार में लग गए है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम

'कल से हम भी 10 दिन चुनाव प्रचार में बिहार में ही रहेंगे. निश्चित तौर पर पंचायत स्तर तक हम लोग चुनाव का प्रचार कर रहे हैं और अधिक से अधिक लोग हमारी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट करें. इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है. इस उपचुनाव में भी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू तीसरे या चौथे नंबर पर ही रहने वाली है. उनकी नीति से बिहार की जनता नफरत करती है. जिस तरह विधानसभा चुनाव में हुआ था उससे भी खराब हालत जदयू की इस बार होगी.' : चिराग पासवान, लोजपा सांसद

ये भी पढ़ें- क्या रद्द होगा भारत-पाक मैच ! गिरिराज सिंह ने दिया ये बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा.. गया पुलिस की छापेमारी में खुलासा

पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) रविवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में बिहारियों पर हो रहे हमले पर नीतीश सरकार मुआवजा दे. साथ ही जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल से इस मुद्दे पर नीतीश सरकार बात भी करे. यही नहीं चिराग पासवान ने मांग की है कि कश्मीर में मारे गए आश्रितों को नीतीश सरकार नौकरी भी दे, सिर्फ मुआवजे से काम नहीं चलेगा.

ये भी पढ़ें- 'लालू को पता है हार जाएंगे RJD के उम्मीदवार, डर से नहीं करने आ रहे चुनाव प्रचार'
कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकवादियों ने गैर स्थानीय मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस आतंकवादी घटना में दो गैर स्थानीय लोग मारे गए और एक घायल हो गया.'चिराग पासवान ने कश्मीर में बिहारियों पर हो रहे हमले को लेकर भी नीतीश सरकार पर तंज कसा और कहा कि- 'किसी राज्य के मुख्यमंत्री का दायित्व होता है कि बाहर जो कमाने लोग जाते हैं वह सुरक्षित रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल से इस मुद्दे पर फौरन बात करनी चाहिए. सिर्फ मुआवजा देने से नहीं होगा. नीतीश सरकार को आश्रितों को सरकारी नौकरी भी देनी चाहिए.'

देखें रिपोर्ट.

इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि हम शुरू से कह रहे थे कि प्रदेश में रोजगार की कमी है. लोग बाहर जा रहे हैं. जो लोग भी बाहर जाते हैं उनकी सुरक्षा करना राज्य सरकार का काम है. ऐसे हालात अगर जम्मू कश्मीर में बने हुए हैं तो इसको लेकर नीतीश कुमार को निश्चित तौर पर बात करनी चाहिए.

चिराग पासवान ये भी कहा कि साथ ही जो लोग कश्मीर में मारे जा रहे हैं उनके परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाए. इसकी हम मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आंतकियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत की है. आतंकियों ने कुलगाम जिले में दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें- राहुल, लालू और चिराग के बीच है समझौता, जनता सब समझ रही, मतदान के दिन देगी जवाब: RLJP

अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादी मजदूरों के किराए के मकान में घुस गए और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में मारे गए दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान बिहार के निवासी राजा और जोगिंदर के रूप में हुई है. वहीं घायल हुए व्यक्ति की पहचना नाम चुनचुन देव के रूप में हुई है है.


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है. इससे पहले शनिवार को भी श्रीनगर और पुलवामा जिले में अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार और पुलवामा में यूपी के निवासी सगीर अहमद को निशाना बनाया था.

ये भी पढ़ें- अपहरण के बाद तेजाब डालकर दो भाइयों की हत्या, बूढ़ी गंडक नदी से बरामद हुए शव

वहीं, इस दौरान चिराग पासवान ने विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव (Bihar By-Elections) हो रहे है और इसमें हमारी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत होगी. इसको लेकर हमारी पार्टी के लोग प्रचार में लग गए है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम

'कल से हम भी 10 दिन चुनाव प्रचार में बिहार में ही रहेंगे. निश्चित तौर पर पंचायत स्तर तक हम लोग चुनाव का प्रचार कर रहे हैं और अधिक से अधिक लोग हमारी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट करें. इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है. इस उपचुनाव में भी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू तीसरे या चौथे नंबर पर ही रहने वाली है. उनकी नीति से बिहार की जनता नफरत करती है. जिस तरह विधानसभा चुनाव में हुआ था उससे भी खराब हालत जदयू की इस बार होगी.' : चिराग पासवान, लोजपा सांसद

ये भी पढ़ें- क्या रद्द होगा भारत-पाक मैच ! गिरिराज सिंह ने दिया ये बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा.. गया पुलिस की छापेमारी में खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.