पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण हो चुके हैं और तीसरे चरण की तैयारी चल रही है. आखिरी चरण के प्रचार के लिए सभी पार्टियों ने पूरा दमखम लगा दिया है. इसी क्रम में चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बिहार में बिना नीतीश के बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी की सरकार बन सकती है.
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान पूरे चुनाव में नीतीश पर हमलावर हैं. उन्होंने कई बार ये बात कही है कि 10 नवंबर को नीतीश की विदाई तय है. चिराग पासवान की अगुवाई में लोकजनशक्ति पार्टी चुनावों में एनडीए से अलग होकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है. लेकिन चुनाव के दो चरण बीत जाने के बाद चिराग ने पहली बार ये कहा कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी की सरकार बन सकती है और नीतीश कुमार सीएम नहीं होंगे.
नीतीश को सीएम पद मापने का नहीं होगा नैतिक अधिकार
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी और जेडीयू गठबंधन को सरकार बनाने के लिए जरूरी सीट नहीं मिलती है, तो एलजेपी उन्हें मदद करेगी लेकिन उनकी शर्त ये होगी कि नीतीश कुमार सीएम नहीं होंगे. चिराग ने ये भी कहा कि जेडीयू को इस चुनाव में 15 से 20 सीट ही मिलेगी ऐसे में उन्हें नैतिक रूप से भी सीएम का पोस्ट नहीं मांगना चाहिए.
तीसरे चरण में 42 सीटों पर एलजेपी उम्मीदवार
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में 165 सीट पर चुनाव हो चुके हैं और 78 सीटों पर चुनाव 7 नवंबर को होने हैं. तीसरे चरण में चिराग पासवान 42 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.