पटना: बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 नवंबर को होना है. इससे पहले सियासी घमासान मचा हुआ है. बिहार में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है एलजेपी के नेता अलग ही राग अलाप रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया है. चिराग ने कहा कि 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी.
चिराग ने कहा कि बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आखिरी कार्यकाल है. जब चिराग से पूछा गया कि विधानसभा चुनाव 2020 में एलजेपी को कितनी सीटें आ रही हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये तो वे नहीं बता सकते कि एलजेपी को कितनी सीटें आ रही हैं लेकिन ये जरूर कह सकते हैं कि 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी-एलजेपी की सरकार बनेगी.
नीतीश होंगे मुख्यमंत्री?
चिराग से पूछा गया कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का ये आखिरी कार्यकाल है. 10 नवंबर के बाद बिहार को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है.
-
बिहार चुनाव प्रचार में कौन आगे, कौन पीछे?, NDA ने कहा-अब लड़ाई एक तरफाhttps://t.co/xwA4mc8nSC
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार चुनाव प्रचार में कौन आगे, कौन पीछे?, NDA ने कहा-अब लड़ाई एक तरफाhttps://t.co/xwA4mc8nSC
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 15, 2020बिहार चुनाव प्रचार में कौन आगे, कौन पीछे?, NDA ने कहा-अब लड़ाई एक तरफाhttps://t.co/xwA4mc8nSC
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 15, 2020
बीजेपी की 'B' टीम है LJP?
एलजेपी पर आरोप लग रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी बिहार बीजेपी की 'बी' टीम के रूप में काम कर रही है. इस आरोप पर चिराग ने कहा कि एलजेपी एक अलग पार्टी है और बिहार विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है. कौन क्या कहा रहा, उस पर उन्हें नहीं जाना है लेकिन ये इतना जरूर कह सकते हैं कि 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनने जा रही है.