पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एलसीटी गंगा घाट (LCT Ganga Ghat in Patna) पर शुक्रवार को एक हादसा हो गया. एलसीटी घाट पर आज गंगा नदी में अचानक तीन बच्चे डूबने लगे. इसमें एक बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया और दो बच्चे नदी में बह गए, जिनकी तलाश जारी है. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. लोगों ने एनडीआरफ को बुलाने की मांग कर रहे थे. हंगामा कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिली है कि एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 2 लापता हैं.
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे बाद भी नहीं मिला गंगा में डूबे बच्चों का शव, रो-रोकर बेहाल हुए परिजन
आठ से नौ साल के हैं बच्चेः पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एलसीटी घाट पर आज गंगा में स्नान करने के दौरान तीन बच्चे डूबने (three children drowned in Ganges) लगे, जिनकी उम्र लगभग 8 से 9 साल बताई जा रही है. इसमें एक बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. वहीं दो बच्चे नदी में बह गए. उनकी तलाश जारी है और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची चुकी है. हालांकि लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी करने लगे.
''LCT गंगा घाट पर नहाने के क्रम में दो बच्चे डूब गए हैं. हमलोग उसी की खोजबीन में जुटे हुए हैं''- थानाध्यक्ष, पाटलिपुत्र थाना
''सुबह आठ बजे तीन बच्चे यहां गंगा में डूब गए. इसमें से एक तो हमलोगों ने बचा लिया. बाकी दो की तलाश हो रही है. तीन-चार घंटा हो गया, लेकिन अभी तक NDRF नहीं आई है. इसलिए लोगों में गुस्सा है''- उमेश मांझी, स्थानीय
लोगों ने किया सड़क जामः घटनास्थल पर लोगों में काफी गुस्सा दिख रहा था. लोगों का कहना था कि 2 से 3 घंटे हो गए, लेकिन अभी तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची है और न ही उन बच्चों की खोजबीन शुरू की गई है. इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया और रोड पर ही आगजनी करने लगे. हालांकि, मौके पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंचकर किसी तरह लोगों को शांत कराया.
दोनों हैं स्थानीय बच्चेः स्थानीय लोगों ने बताया कि कई ऐसी घटनाएं होती रहती है. उन्होंने साफ तौर पर बताया कि बच्चे 8 से 9 साल के थे और तीनों यहीं के रहने वाले हैं. गंगा में स्नान करने के दौरान वह बच्चे डूबने लगे. इसके बाद नहीं स्थानीय लोगों ने एक को बचाया. वहीं पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को नहीं पहुंचने से स्थानीय लोगों ने आगजनी शुरू कर दी और रोड जाम कर दिया.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: टिक टॉक बनाने के चक्कर में गंगा में डूबे तीन बच्चे, NDRF ने बचाई एक की जान