पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में शुक्रवार को एक बच्चा नदी में नहाने के क्रम में डूब गया. आसपास के लोगों ने उसे ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. यह घटना धनरूआ थाना के सदीसोपुर गांव की है. सदीसोपुर गांव के दरधा नदी में एक आठ वर्षीय बच्चा स्नान (Child Drowned in River in Patna) करने के दौरान शुक्रवार की दोपहर डूब गया था. दूसरे दिन यानी की शनिवार को बच्चे का शव नदी से खोज निकाला गया. बच्चे का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. शव की पहचान रुदल मांझी के पुत्र राकेश कुमार(8 वर्ष) के रूप में हुई है. अलीपुर के ग्रामीणों के सहयोग से भखरी गांव के पास शव बरामद हुआ.
ये भी पढ़ेंः पटना: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम
नदी में दो बच्चे डूबे थे, एक को बचा लिया गयाः बच्चे की नदी में डूबने की सूचना मिलते ही उसे बचाने के लिए आधा दर्जन ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी. उसे ढूंढने का अपनी ओर से काफी प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक उसे नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका. हालांकि, इस दौरान उसके एक अन्य साथी को ग्रामीणों ने पानी से छानकर बाहर निकाल लिया था. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये धनरूआ में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए पटना भेज दिया गया.
लवाइच बराज से अचानक पानी छोड़ने के कारण बह गए बच्चेः ग्रामीणों ने बताया कि सदीसोपुर गांव के अरविंद मांझी का आठ वर्षीय पुत्र राकेश कुमार व गांव के ही वरण मांझी के सात वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शुक्रवार को दोपहर गांव के पास स्थित दरधा नदी में स्नान कर रहे थे. उस वक्त वहां गांव की कुछ महिलाएं भी मौजूद थी. बताया जाता है कि गांव से कुछ दूरी पर स्थित लवाइच बराज से अचानक पानी छोड़ा गया. बराज से पानी छोड़ने के बाद नदी में अचानक तेज धारा के साथ पानी का प्रवाह होने लगा. इससे स्नान कर रहे अरविंद व सोनू दोनों पानी की तेज धार में बह गये.
"सदीसोपुर गांव के दरधा नदी में एक बच्चा नहाने के क्रम में डूब गया. एसडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. टीम नदी में बच्चे की तालाश शुरू करेगी" -दीनानाथ सिंह, धनरुआ थानाध्यक्ष