पटना: राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का 96वां राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन (IMA Annual Convention in Patna) चल रहा है. इस अधिवेशन का थीम है कनेक्ट विद द रूरल एरियाज एंड डिग्निटी ऑफ द डॉक्टर. ऐसे में सोमवार को अधिवेशन में आईएमए के सेंट्रल काउंसिल की मीटिंग आयोजित की गई. जिसमें कोरोना से उपजी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके अलावा चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर भी काफी चर्चाएं हुई.
ये भी पढ़ें : Bihar Corona Update: शेखपुरा में फूटा कोरोना बम, कोरोना पॉजिटिव शिक्षक से 13 बच्चे संक्रमित
काउसिंल मीटिंग की अध्यक्षता आईएमए के सेंट्रल काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जेए जयलाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित डॉक्टर सहजानंद सिंह, महासचिव डॉ. जयेश लेले और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रंजन शर्मा ने की. सोमवार को वार्षिक अधिवेशन में वैज्ञानिक सत्र का भी आयोजन किया गया. जिसमें एपीआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस अरुलराज ने कोरोना के भूत वर्तमान और भविष्य पर चर्चा की. इस दौरान हृदय रोग से जुड़े सवालों के लिए रैपिड फायर सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें मेदांता पटना के चिकित्सकों ने 7 मिनट के अंदर सवालों के जवाब दिए. इसके अलावा 100 से अधिक विषयों पर वैज्ञानिक विचार विमर्श हुए.
'आज सोमवार को 100 से अधिक पेपर प्रस्तुत किए गए हैं. रविवार को जूनियर डॉक्टरों की इकाई जेडीएन के जूनियर डॉक्टरों ने 100 से अधिक पेपर प्रस्तुत किए थे. शाम में मनोरंजन का प्रोग्राम है, जिसमें मुंबई के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. सम्मेलन में भाग लेने के लिए लगभग 5000 की संख्या में देशभर से चिकित्सक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि आज सोमवार को विगत वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया है. 200 से अधिक चिकित्सकों को पुरस्कृत किया गया है.' :- अजय कुमार, बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर
बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि इस बार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन का थीम है कनेक्ट विद रूरल एरियाज एंड डिग्निटी ऑफ द डॉक्टर. उन्होंने कहा कि इस बार का थीम गांव पर केंद्रित है कि किस प्रकार गांव में मेडिकल फैसिलिटी को सुदृढ़ किया जाए. गांव तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की पहुंच बनाई जाए . इसके साथ ही किस प्रकार डॉक्टरों के मान सम्मान की रक्षा हो, ये आई एम ए का उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन को लेकर IMA की सलाह: डरने की जरूरत नहीं, मास्क और हैंड सैनिटाइजर का करते रहे प्रयोग
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP