पटनाः CBI ने शुक्रवार काे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सीजीएम को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पटना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक के आठ ठिकानों पर छापेमारी की गयी (CBI raids on eight locations of NHI CGM in Patna). मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में अब तक 60 लाख रुपये मिली है. सीजीएम के साथ ही निजी कंपनी के दो अन्य कर्मियों की भी गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रहा है कि निजी कंपनी के दाेनों कर्मचारी रिश्वत देने पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक CGM, एनएचएआई, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना और DGM, एनएचएआई, पटना समेत अन्य के खिलाफ नासिक स्थित निजी कंपनी के अधिकारियों से बढ़े हुए बिलों को साफ करने, माप पुस्तकों में हेरफेर आदि के पक्ष में रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में सीबीआई की टीम 8 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. सीबीआई सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राजधानी पटना सहित कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है. कितना रकम बरामद हुआ है यह गिनती के बाद ही कहा जा सकता है.