पटनाः बिहार में पहले चरण का मतदान कल होना है. बिहार में 4 लोकसभा सीटों के लिए मतदान से पहले चुनाव प्रचार थम चुका है. राजनीतिक दल मतदान से पहले दावे कर रहे हैं. वहीं गया में लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिष्ठा दांव पर है.
कल होने वाले मतदान के लिए तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. महागठबंधन की बात करें तो कल होने वाले चुनाव में 'हम' पार्टी गया, औरंगाबाद तो वहीं रालोसपा जमुई और राजद प्रत्याशी नवादा से भाग्य आजमा रहे हैं.
मांझी और मांझी में मुकाबला
गया से एक तरफ महागठबंधन प्रत्याशी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी हैं तो दूसरी तरफ एनडीए की ओर से विजय मांझी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन यह मुकाबला मोदी और मांझी के बीच ही माना जा रहा है. गया में लगभग ढाई लाख मांझी वोटर हैं. ऐसे में जीतन राम मांझी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
उम्मीद और दावा
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दावा किया है कि महागठबंधन कल 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और चारों पर विजय हासिल करेगी. जिसमें से हम पार्टी औरंगाबाद, गया के अलावा नवादा विधानसभा सीट पर भी चुनाव लड़ रही है. वहीं, भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कल होने वाले चुनाव में एनडीए चारों सीट पर जीत हासिल करेगी.