ETV Bharat / city

जानिए किस मुद्दे पर RJD-BJP ने कहा हम साथ-साथ हैं... - ईटीवी बिहार न्यूज

बिहार विधानसभा में अफसरशाही की गूंज सुनाई पड़ी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य एक सुर में बोलते दिखाई पड़े. इसके बाद सरकार की ओर से कहा गया कि आप शिकायत करें, जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी...

bureaucracy matter
bureaucracy matter
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Mar 8, 2022, 10:48 AM IST

पटना : बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है. बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम का गठबंधन है. पर इस गठबंधन में कई बार आंच आती दिखाई पड़ती है. इसमें एक कारण 'अफसरशाही' भी है. इसी अफसरशाही को लेकर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने गठबंधन तोड़ देने की बात तक कही थी. इस अफसरशाही की गूंज एक बार फिर से सुनाई (bureaucracy matter in bihar assembly) पड़ी है.

ये भी पढ़ें - NDA विधानमंडल दल की बैठक: अफसरशाही पर भड़के विधायक, मुकेश सहनी बोले- ऐसा ही रहा तो दे देंगे इस्तीफा

विधानसभा में होगा प्रोटोकाल कमेटी का गठन : विपक्ष तो हमेशा से आरोप लगाता रहा है कि बिहार में चरम पर अफसरशाही है. सत्ता पक्ष भी अब विपक्ष के सुर में सुर मिला रहा है. विधानसभा में जब यह मुद्दा गूंजा तो क्या पक्ष क्या विपक्ष सब एक साथ नजर आए. विधायकों ने कहा कि हमारे लिखे पत्रों का कोई जवाब नहीं आता है. मामले ने तूल पकड़ा तो विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सदन में यह घोषणा की कि इसके लिए विधानसभा में प्रोटोकाल कमेटी का गठन किया जाएगा.

पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने उठाया मुद्दा : सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल (bihar budget session) के दौरान रामबली सिंह यादव ने इस मसले को उठाया. उनकी बातों का समर्थन नीतीश मिश्रा ने भी किया. नीतीश मिश्रा ने कहा कि उन्हों 106 पत्र लिखे हैं पर उसका अबतक जवाब नहीं आया है. इसकी जानकारी उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी दी है. इसके बाद संजय सरावगी भी खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि 100 पत्र उन्होंने लिखे पर क्या कार्रवाई हुई पता ही नहीं.

इस मसले पर आलोक मेहता ने कहा कि विधायक जो पत्र लिखते हैं उसकी निगरानी के लिए सदन की कमेटी बने. वहीं विजय शंकर दूबे ने कहा कि प्रश्नों के उत्तर आते हैं उसके फलाफल की जानकारी प्राप्त नहीं होती है. ललित यादव ने भी सदन की कमेटी बनाए जाने की बात रखी.

क्या बोले संसदी कार्य मंत्री: जब मामले ने तूल पकड़ा तो संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अगर कोई अधिकारी नियमों का उल्लंघन करता है तो जानकारी दें, सरकार जरूर कार्रवाई करेगी. जिसकी जैसी गलती होगी वैसी सजा मिलेगी. नियम यह है कि पंद्रह दिनों के अंदर पत्र के पावती की सूचना देनी है. उसके अगले पंद्रह दिनों के अंदर कार्रवाई की सूचना देनी है. सरकार के अधिकारियों के लिए समय-समय पर इस बारे में सूचना जारी होती है.

ये भी पढ़ें - बिहार में मठ-मंदिरों के पास 24000 एकड़ जमीन, बोले विधि मंत्री प्रमोद कुमार- 'अतिक्रमण पर सरकार गंभीर'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना : बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है. बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम का गठबंधन है. पर इस गठबंधन में कई बार आंच आती दिखाई पड़ती है. इसमें एक कारण 'अफसरशाही' भी है. इसी अफसरशाही को लेकर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने गठबंधन तोड़ देने की बात तक कही थी. इस अफसरशाही की गूंज एक बार फिर से सुनाई (bureaucracy matter in bihar assembly) पड़ी है.

ये भी पढ़ें - NDA विधानमंडल दल की बैठक: अफसरशाही पर भड़के विधायक, मुकेश सहनी बोले- ऐसा ही रहा तो दे देंगे इस्तीफा

विधानसभा में होगा प्रोटोकाल कमेटी का गठन : विपक्ष तो हमेशा से आरोप लगाता रहा है कि बिहार में चरम पर अफसरशाही है. सत्ता पक्ष भी अब विपक्ष के सुर में सुर मिला रहा है. विधानसभा में जब यह मुद्दा गूंजा तो क्या पक्ष क्या विपक्ष सब एक साथ नजर आए. विधायकों ने कहा कि हमारे लिखे पत्रों का कोई जवाब नहीं आता है. मामले ने तूल पकड़ा तो विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सदन में यह घोषणा की कि इसके लिए विधानसभा में प्रोटोकाल कमेटी का गठन किया जाएगा.

पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने उठाया मुद्दा : सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल (bihar budget session) के दौरान रामबली सिंह यादव ने इस मसले को उठाया. उनकी बातों का समर्थन नीतीश मिश्रा ने भी किया. नीतीश मिश्रा ने कहा कि उन्हों 106 पत्र लिखे हैं पर उसका अबतक जवाब नहीं आया है. इसकी जानकारी उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी दी है. इसके बाद संजय सरावगी भी खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि 100 पत्र उन्होंने लिखे पर क्या कार्रवाई हुई पता ही नहीं.

इस मसले पर आलोक मेहता ने कहा कि विधायक जो पत्र लिखते हैं उसकी निगरानी के लिए सदन की कमेटी बने. वहीं विजय शंकर दूबे ने कहा कि प्रश्नों के उत्तर आते हैं उसके फलाफल की जानकारी प्राप्त नहीं होती है. ललित यादव ने भी सदन की कमेटी बनाए जाने की बात रखी.

क्या बोले संसदी कार्य मंत्री: जब मामले ने तूल पकड़ा तो संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अगर कोई अधिकारी नियमों का उल्लंघन करता है तो जानकारी दें, सरकार जरूर कार्रवाई करेगी. जिसकी जैसी गलती होगी वैसी सजा मिलेगी. नियम यह है कि पंद्रह दिनों के अंदर पत्र के पावती की सूचना देनी है. उसके अगले पंद्रह दिनों के अंदर कार्रवाई की सूचना देनी है. सरकार के अधिकारियों के लिए समय-समय पर इस बारे में सूचना जारी होती है.

ये भी पढ़ें - बिहार में मठ-मंदिरों के पास 24000 एकड़ जमीन, बोले विधि मंत्री प्रमोद कुमार- 'अतिक्रमण पर सरकार गंभीर'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 8, 2022, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.