ETV Bharat / city

राजद और कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को बंगला आवंटित - etv bihar news

बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रियों को बंगला आवंटित कर दिया गया है. जिन मंत्रियों को बंगला आवंटित किया गया है, उनमें राजद और कांग्रेस कोटे के मंत्री हैं. कार्तिक कुमार को 1/ 20 टाइप G डुप्लेक्स बंगला गर्दानी बाग और सुरेंद्र राम को 2 / 20 टाइप G डुप्लेक्स बंगला गर्दनी आवंटित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

नीतीश सरकार के मंत्रियों को बंगला आवंटित
नीतीश सरकार के मंत्रियों को बंगला आवंटित
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 11:09 PM IST

पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार के नए मंत्रियों का बंगला आवंटित कर दिया गया (Bungalow Allotted New Ministers of Bihar Government) है. जिन मंत्रियों को बंगला आवंटित किया गया है, उनमें राजद और कांग्रेस कोटे के मंत्री हैं.


तेजप्रताप यादव को 3 स्टैंड रोड
मोहम्मद अफाक को आलम हार्डिंग रोड 20ए
कुमार सर्वजीत तो 17 हार्डिंग रोड पटना
ललित कुमार यादव को हार्डिंग 43 हार्डिंग रोड पटना
समीर कुमार महासेठ को 3 ट्रेलर रोड पटना
चंद्रशेखर को 12 बेली रोड पटना
अनिता देवी को 41 हार्डिंग रोड पटना
जीतेंद्र कुमार राय को 2 स्टैंड रोड
मंत्री सुधाकर सिंह को 4 स्टैंड रोड पटना
शमीम अहमद को 39 हार्डिंग रोड पटना
शाहनवाज को 3/20 टाइप G डुप्लेक्स बंगला गर्दनीबाग आवंटित हुआ है.
मोहम्मद इसराइल मंसूरी को 21 हार्डिंग रोड पटना
मुरारी प्रसाद गौतम को 3 सर्कुलर रोड पटना
कार्तिक कुमार को 1/ 20 टाइप G डुप्लेक्स बंगला गर्दानी बाग और सुरेंद्र राम को 2 / 20 टाइप G डुप्लेक्स बंगला गर्दनी आवंटित किया गया है.

महा गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को लगाकर कुल 33 मंत्री हैं. जदयू कोटे के मंत्रियों के पास पहले से बंगला है.

पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार के नए मंत्रियों का बंगला आवंटित कर दिया गया (Bungalow Allotted New Ministers of Bihar Government) है. जिन मंत्रियों को बंगला आवंटित किया गया है, उनमें राजद और कांग्रेस कोटे के मंत्री हैं.


तेजप्रताप यादव को 3 स्टैंड रोड
मोहम्मद अफाक को आलम हार्डिंग रोड 20ए
कुमार सर्वजीत तो 17 हार्डिंग रोड पटना
ललित कुमार यादव को हार्डिंग 43 हार्डिंग रोड पटना
समीर कुमार महासेठ को 3 ट्रेलर रोड पटना
चंद्रशेखर को 12 बेली रोड पटना
अनिता देवी को 41 हार्डिंग रोड पटना
जीतेंद्र कुमार राय को 2 स्टैंड रोड
मंत्री सुधाकर सिंह को 4 स्टैंड रोड पटना
शमीम अहमद को 39 हार्डिंग रोड पटना
शाहनवाज को 3/20 टाइप G डुप्लेक्स बंगला गर्दनीबाग आवंटित हुआ है.
मोहम्मद इसराइल मंसूरी को 21 हार्डिंग रोड पटना
मुरारी प्रसाद गौतम को 3 सर्कुलर रोड पटना
कार्तिक कुमार को 1/ 20 टाइप G डुप्लेक्स बंगला गर्दानी बाग और सुरेंद्र राम को 2 / 20 टाइप G डुप्लेक्स बंगला गर्दनी आवंटित किया गया है.

महा गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को लगाकर कुल 33 मंत्री हैं. जदयू कोटे के मंत्रियों के पास पहले से बंगला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.