ETV Bharat / city

एक साल से बंद पड़ा है मसौढ़ी अनुमंडल रेफरल अस्पताल का ब्लड स्टोरेज यूनिट, मरीज परेशान - ETV HINDI NEWS

राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल की बदहाली का मामला सामने आया है. यहां 2018 में ब्लड स्टोरेज यूनिट का (Blood Storage Unit In Masaurhi) उद्धाटन किया गया था जो कि पिछले एक साल से बंद पड़ा है. जिसकी वजह से मरीजों को ब्लड के लिए मजबूरन पटना जाना पड़ता है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट....

Raw
Raw
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 10:37 AM IST

पटना (मसौढ़ी): बिहार की राजधानी पटना के पास मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल (Masaurhi Sub Divisional Hospital) की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है. अप्रैल 2018 में अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन किया गया था. उस समय मसौढ़ी वासियों के बीच उम्मीद जगी थी कि, अब किसी भी मरीज को ब्लड के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन पिछले एक साल से अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट बंद पड़ा है और मरीजों को ब्लड की सुविधा नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें- छपरा सदर अस्पताल में डीएम के दौरे से पहले साफ सफाई, लेकिन मरीजों ने खोली पोल

एक साल से बंद है ब्लड स्टोरेज यूनिट: मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल का ब्लड स्टोरेज यूनिट पिछले एक साल से बंद पड़ा है. यहां मरीजों को ब्लड की सुविधा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अधिकांश मरीजों को यहां से रेफर किया जा रहा है या फिर किसी तरह से ब्लड की उपलब्धता पूरी की जा रही है. अनुमंडल अस्पताल के मैनेजर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि, ब्लड स्टोरेज यूनिट का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल के लिए तीन महीने पहले आवेदन भेजा गया लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल नहीं हो पाया है. वहीं दूसरा कारण एनिथिसिया के चिकित्सक उपलब्ध नहीं होना भी बताया जा रहा है.

ब्लड के लिए मरीजों को होती है परेशानी: वहीं, सरकार ने अनुमंडल अस्पताल में हर सुविधा देने का वादा किया था जिसको लेकर ब्लड स्टोरेज यूनिट का सिविल सर्जन ने उद्घाटन भी किया था. लेकिन पिछले एक साल से ब्लड स्टोरेज यूनिट बंद होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तीन महीने से ब्लड स्टोरेज यूनिट का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल नहीं हो पाया है साथ ही यहां एनिथिसिया के डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में मरीजों को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. मजबूरन उन्हें ब्लड के लिए पटना जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में 'बीमार' पड़ी एम्बुलेंस, खुली स्वास्थ्य सुविधा की पोल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना (मसौढ़ी): बिहार की राजधानी पटना के पास मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल (Masaurhi Sub Divisional Hospital) की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है. अप्रैल 2018 में अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन किया गया था. उस समय मसौढ़ी वासियों के बीच उम्मीद जगी थी कि, अब किसी भी मरीज को ब्लड के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन पिछले एक साल से अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट बंद पड़ा है और मरीजों को ब्लड की सुविधा नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें- छपरा सदर अस्पताल में डीएम के दौरे से पहले साफ सफाई, लेकिन मरीजों ने खोली पोल

एक साल से बंद है ब्लड स्टोरेज यूनिट: मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल का ब्लड स्टोरेज यूनिट पिछले एक साल से बंद पड़ा है. यहां मरीजों को ब्लड की सुविधा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अधिकांश मरीजों को यहां से रेफर किया जा रहा है या फिर किसी तरह से ब्लड की उपलब्धता पूरी की जा रही है. अनुमंडल अस्पताल के मैनेजर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि, ब्लड स्टोरेज यूनिट का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल के लिए तीन महीने पहले आवेदन भेजा गया लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल नहीं हो पाया है. वहीं दूसरा कारण एनिथिसिया के चिकित्सक उपलब्ध नहीं होना भी बताया जा रहा है.

ब्लड के लिए मरीजों को होती है परेशानी: वहीं, सरकार ने अनुमंडल अस्पताल में हर सुविधा देने का वादा किया था जिसको लेकर ब्लड स्टोरेज यूनिट का सिविल सर्जन ने उद्घाटन भी किया था. लेकिन पिछले एक साल से ब्लड स्टोरेज यूनिट बंद होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तीन महीने से ब्लड स्टोरेज यूनिट का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल नहीं हो पाया है साथ ही यहां एनिथिसिया के डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में मरीजों को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. मजबूरन उन्हें ब्लड के लिए पटना जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में 'बीमार' पड़ी एम्बुलेंस, खुली स्वास्थ्य सुविधा की पोल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.