ETV Bharat / city

कोरोना और चमकी बुखार के बाद अब ब्लैक फंगस का कहर, जानिए क्या है बिहार सरकार की तैयारी

बिहार में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. राज्य में अब तक 3832 लोगों की मौत हो चुकी है. अब कोरोना संक्रमित होने के बाद लोग बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस रोग से ग्रसित हो रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

black fungus
black fungus
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:34 PM IST

Updated : May 17, 2021, 10:34 PM IST

पटना: बिहार कोरोना संकट से जूझ रहा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक तो लगी है. लेकिन ब्लैक फंगस बीमारी ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. इधर, उत्तरी बिहार में चमकी बुखार दस्तक देने को तैयार है.

बिहार में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. राज्य में अब तक 3832 लोगों की मौत हो चुकी है और 75000 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. सरकार को थोड़ी राहत मिली है और फिलहाल संक्रमण की रफ्तार 6% के आसपास है. बिहार में औसतन हर रोज 6000 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गंडक नदी पर UP सरकार के चैनल निर्माण कार्य पर CM नीतीश ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश

अब सरकार के सामने एक और बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद लोग बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस रोग से ग्रसित होते जा रहे हैं और ब्लैक फंगस की वजह से लोग दहशत में हैं. अब तक 30 से ज्यादा ब्लैक फंगस संक्रमित मरीज बिहार में मिले हैं. मई महीने में उत्तरी बिहार इलाके में चमकी बुखार दस्तक दे रही है. हर साल चमकी बुखार से बड़ी संख्या में मासूम बच्चों की मौत हो जाती है. साल 2019 में बिहार के पूर्वी चंपारण, गया, वैशाली, समस्तीपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत 12 जिलों में चमकी बुखार ने व्यापक असर डाला था. बता दें कि चमकी बुखार का पहला मामला मुजफ्फरपुर में 1995 में सामने आया था.

देखें रिपोर्ट...

बिहार में चमकी बुखार का कहर:

सालमरीजों की संख्यामौत के आंकड़ेंठीक हुए मरीजों की संख्या
2010 7127 44
2011149 5594
2012 463 184279
2013171 62109
2014865162703
2015972017
2016 479 38
2018 49 21 28
2019 50 15 35
सालमरीजों की संख्यामौत के आंकड़ेंठीक हुए मरीजों की संख्या
2020 16311
2021 40 8 26

ब्लैक फंगस और चमकी बुखार से निपटने के लिए सरकार तैयार
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि चमकी बुखार से निपटने के लिए हमने पिछले तीन-चार साल से तैयारी कर रखी है. प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर कर्मियों को ट्रेंड किया गया है. इसके अलावा 100 बेड का पीकू अस्पताल बनकर तैयार है. सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है. पिछले कई सालों से चमकी बुखार से मौत में कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. सरकारी अस्पताल में जरूरी दवा पहुंचा दी गई है. इसके अलावा निजी अस्पतालों में दवा पहुंचाने के लिए दवा का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में है.

पटना: बिहार कोरोना संकट से जूझ रहा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक तो लगी है. लेकिन ब्लैक फंगस बीमारी ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. इधर, उत्तरी बिहार में चमकी बुखार दस्तक देने को तैयार है.

बिहार में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. राज्य में अब तक 3832 लोगों की मौत हो चुकी है और 75000 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. सरकार को थोड़ी राहत मिली है और फिलहाल संक्रमण की रफ्तार 6% के आसपास है. बिहार में औसतन हर रोज 6000 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गंडक नदी पर UP सरकार के चैनल निर्माण कार्य पर CM नीतीश ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश

अब सरकार के सामने एक और बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद लोग बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस रोग से ग्रसित होते जा रहे हैं और ब्लैक फंगस की वजह से लोग दहशत में हैं. अब तक 30 से ज्यादा ब्लैक फंगस संक्रमित मरीज बिहार में मिले हैं. मई महीने में उत्तरी बिहार इलाके में चमकी बुखार दस्तक दे रही है. हर साल चमकी बुखार से बड़ी संख्या में मासूम बच्चों की मौत हो जाती है. साल 2019 में बिहार के पूर्वी चंपारण, गया, वैशाली, समस्तीपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत 12 जिलों में चमकी बुखार ने व्यापक असर डाला था. बता दें कि चमकी बुखार का पहला मामला मुजफ्फरपुर में 1995 में सामने आया था.

देखें रिपोर्ट...

बिहार में चमकी बुखार का कहर:

सालमरीजों की संख्यामौत के आंकड़ेंठीक हुए मरीजों की संख्या
2010 7127 44
2011149 5594
2012 463 184279
2013171 62109
2014865162703
2015972017
2016 479 38
2018 49 21 28
2019 50 15 35
सालमरीजों की संख्यामौत के आंकड़ेंठीक हुए मरीजों की संख्या
2020 16311
2021 40 8 26

ब्लैक फंगस और चमकी बुखार से निपटने के लिए सरकार तैयार
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि चमकी बुखार से निपटने के लिए हमने पिछले तीन-चार साल से तैयारी कर रखी है. प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर कर्मियों को ट्रेंड किया गया है. इसके अलावा 100 बेड का पीकू अस्पताल बनकर तैयार है. सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है. पिछले कई सालों से चमकी बुखार से मौत में कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. सरकारी अस्पताल में जरूरी दवा पहुंचा दी गई है. इसके अलावा निजी अस्पतालों में दवा पहुंचाने के लिए दवा का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में है.

Last Updated : May 17, 2021, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.