पटना: राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक हो रही है. प्रदेश कार्यालय में भाजपा की कार्यसमिति में शामिल होने के लिए सभी नेता पहुंच चुके हैं. बैठक में भविष्य के रणनीतियों पर बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) द्वारा मंथन जारी है. वहीं, सरकार के कार्यों की समीक्षा भी होगी. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल समेत कई नेता बैठक में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: अंदाज-ए-लालू! पटना की सड़कों पर जब फर्राटे भरते हुए चलाने लगे जीप
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यसमिति की बैठक जारी है. एक दिवसीय बैठक में गंभीर राजनीतिक प्रस्ताव पर विमर्श किया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय प्रदेश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ और बिहार के संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 11 बजे तक 16.08 % मतदान, मधुबनी के चनौरा में लाठीचार्ज
वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में भाजपा कार्यसमिति की बैठक महत्वपूर्ण हो गई है. शराबबंदी को लेकर जिस तरीके का माहौल बिहार में है वैसे में भाजपा की तरफ से इस बात के लिए दबाव है कि शराबबंदी कानून को रोलबैक किया जाए. इसके अलावा उच्च शिक्षा को लेकर जिस तरीके से बिहार में बखेड़ा खड़ा हुआ है और राजनीतिक दलों के नेताओं ने बहस छेड़ दी है.
वैसे मैं कार्यसमिति की बैठक में भी इसको लेकर चर्चा हो सकती है. आमतौर पर कार्यसमिति की बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पर चर्चा होती है और फिर भविष्य के लिए कार्यक्रम तय किए जाते हैं. बिहार भाजपा भी भविष्य के कार्यक्रम को लेकर चर्चा करेगी और रणनीति को अंजाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गवर्नर हाउस भ्रष्टाचार का अड्डा, राज्यपाल के बेटे की जांच करायें सीएम- HAM
ये भी पढ़ें- '15 साल बेमिसाल' को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी ने पूछे 21 सवाल
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP