ETV Bharat / city

अमित शाह से मुलाकात के बाद डिप्टी CM का ऐलान- बिहार में 13 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी BJP - bihar news

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने जदयू को स्पष्ट कहा कि 13 सीटों पर बीजेपी विधान परिषद का चुनाव लडे़गी. (BJP Will Contest Legislative Council Elections on Thirteen Seats) पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद
बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 10:32 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ BJP नेता तारकिशोर प्रसाद (Bihar Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा है कि बिहार विधान परिषद चुनाव में जिसके पास जितनी सिटिंग सीटें हैं, वह उतनी सीटों पर लड़ेगा. बीजेपी के पास 13 सीटें है. हम लोग 13 सीटों पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू 11 सीटों पर लड़ेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार NDA में विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर सीट बंटवारे पर कोई टकराव नहीं है.

ये भी पढ़ें- बिहार की इस विधायक ने कर दी बड़ी मांग, कहा- 'नीतीश पर दर्ज हो हत्या का मामला'

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि 13 सीटों पर बीजेपी विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मजबूती के साथ बिहार विधान परिषद का चुनाव NDA एकजुट होकर लड़ेगा. डिप्टी CM के साथ बिहार BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बिहार विधान परिषद चुनाव एवं बिहार एनडीए में बीजेपी की जदयू और VIP से जारी टकराव पर भी चर्चा की गई. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 13 सीटों की सूची भी अमित शाह को सौंपी गई है, जिस पर BJP लड़ेगी.

बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. जदयू चाहती है कि बराबर-बराबर मतलब 12-12 सीटों पर BJP और जदयू लड़े. लेकिन BJP इसके लिए तैयार नहीं है. BJP 13 सीटों पर लड़ना चाहती है. इस बात का ऐलान डिप्टी CM ने अमित शाह से मिलने के बाद कर दिया है. वहीं, बिहार एनडीए में विधान परिषद चुनाव के लिये विकासशील इंसान पार्टी और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा भी सीटें BJP से मांग रही है. लेकिन BJP फिलहाल देने के मूड में नहीं है.

बता दें कि बिहार में जदयू और BJP के बीच शराबबंदी, विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना, लेखक दया प्रकाश सिन्हा के द्वारा सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने, UP चुनाव व बिहार विधान परिषद चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. बिहार में BJP और जदयू के पास बहुमत नहीं है. VIP पार्टी के तीन विधायकों के समर्थन पर NDA सरकार चल रही है, लेकिन VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी बीजेपी से नाराज हैं. क्योंकि, UP चुनाव के लिये BJP ने सीटें नहीं दी है. NDA से गठबंधन तोड़ने तक की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में एनडीए सरकार के गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव को लेकर आरसीपी-ललन के 'मनभेद', खेमेबाजी बनी पार्टी की मुसीबत

ये भी पढ़ें- आम बजट से बिहार के उद्योगपतियों को उम्मीद, कहा- 'विशेष दर्जा' नहीं तो स्पेशल पैकेज ही मिले, तभी होगी तरक्की

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नई दिल्ली/पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ BJP नेता तारकिशोर प्रसाद (Bihar Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा है कि बिहार विधान परिषद चुनाव में जिसके पास जितनी सिटिंग सीटें हैं, वह उतनी सीटों पर लड़ेगा. बीजेपी के पास 13 सीटें है. हम लोग 13 सीटों पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू 11 सीटों पर लड़ेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार NDA में विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर सीट बंटवारे पर कोई टकराव नहीं है.

ये भी पढ़ें- बिहार की इस विधायक ने कर दी बड़ी मांग, कहा- 'नीतीश पर दर्ज हो हत्या का मामला'

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि 13 सीटों पर बीजेपी विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मजबूती के साथ बिहार विधान परिषद का चुनाव NDA एकजुट होकर लड़ेगा. डिप्टी CM के साथ बिहार BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बिहार विधान परिषद चुनाव एवं बिहार एनडीए में बीजेपी की जदयू और VIP से जारी टकराव पर भी चर्चा की गई. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 13 सीटों की सूची भी अमित शाह को सौंपी गई है, जिस पर BJP लड़ेगी.

बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. जदयू चाहती है कि बराबर-बराबर मतलब 12-12 सीटों पर BJP और जदयू लड़े. लेकिन BJP इसके लिए तैयार नहीं है. BJP 13 सीटों पर लड़ना चाहती है. इस बात का ऐलान डिप्टी CM ने अमित शाह से मिलने के बाद कर दिया है. वहीं, बिहार एनडीए में विधान परिषद चुनाव के लिये विकासशील इंसान पार्टी और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा भी सीटें BJP से मांग रही है. लेकिन BJP फिलहाल देने के मूड में नहीं है.

बता दें कि बिहार में जदयू और BJP के बीच शराबबंदी, विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना, लेखक दया प्रकाश सिन्हा के द्वारा सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने, UP चुनाव व बिहार विधान परिषद चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. बिहार में BJP और जदयू के पास बहुमत नहीं है. VIP पार्टी के तीन विधायकों के समर्थन पर NDA सरकार चल रही है, लेकिन VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी बीजेपी से नाराज हैं. क्योंकि, UP चुनाव के लिये BJP ने सीटें नहीं दी है. NDA से गठबंधन तोड़ने तक की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में एनडीए सरकार के गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव को लेकर आरसीपी-ललन के 'मनभेद', खेमेबाजी बनी पार्टी की मुसीबत

ये भी पढ़ें- आम बजट से बिहार के उद्योगपतियों को उम्मीद, कहा- 'विशेष दर्जा' नहीं तो स्पेशल पैकेज ही मिले, तभी होगी तरक्की

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 21, 2022, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.