ETV Bharat / city

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बीजेपी- नाम बताइये... किसने दिया धोखा

उपेन्द्र कुशवाहा के बयान पर बिहार बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि कुशवाहा को नाम बताना चाहिए कि उनको धोखा किसने दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

kushwaha
kushwaha
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 8:10 PM IST

पटना: उपेंद्र कुशवाहा अपनी यात्रा में बयानों को लेकर चर्चा में हैं. उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) ने बयान दिया है कि विरोधी विरोध करे तो चलेगा लेकिन जो साथ में हैं, यदि वो धोखा देते हैं तो उसका जवाब दिया जाएगा, विधानसभा चुनाव में ऐसा हुआ है.

उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ( BJP spokesperson Vinod Sharma ) ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को खुलकर बताना चाहिए कि किसने धोखा दिया है? क्योंकि विधानसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में नहीं थे और हमलोगों के गठबंधन में ऐसा नहीं होता है.

'बीजेपी जो कहती है, वह करती है, जेडीयू को कम सीट आने के बाद भी बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी और वह किया, लेकिन इस तरह का बयान ठीक नहीं है. कुशवाहा को नाम बताना चाहिए.' विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा दो दिवसीय दौरे पर शाहाबाद में हैं. रोहतास के डिहरी पहुंचे कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में एक साजिश के तहत पार्टी को हराने के काम किया गया, जो राजनीति में गलत है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहकर जो लोग गठबंधन के साथियों को हराने की साजिश रचते हैं, ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा.

उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू नेता

हालांकि इस दौरान जेडीयू नेता ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया. बता दें कि बिहार एनडीए में चार दल हैं- बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और HAM. ऐसे में समझा जा सकता है कि उपेन्द्र कुशवाहा का इशारा किस ओर है. कुशवाहा के इसी बयान पर बीजेपी ने उनसे नाम पूछ रही है.

पटना: उपेंद्र कुशवाहा अपनी यात्रा में बयानों को लेकर चर्चा में हैं. उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) ने बयान दिया है कि विरोधी विरोध करे तो चलेगा लेकिन जो साथ में हैं, यदि वो धोखा देते हैं तो उसका जवाब दिया जाएगा, विधानसभा चुनाव में ऐसा हुआ है.

उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ( BJP spokesperson Vinod Sharma ) ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को खुलकर बताना चाहिए कि किसने धोखा दिया है? क्योंकि विधानसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में नहीं थे और हमलोगों के गठबंधन में ऐसा नहीं होता है.

'बीजेपी जो कहती है, वह करती है, जेडीयू को कम सीट आने के बाद भी बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी और वह किया, लेकिन इस तरह का बयान ठीक नहीं है. कुशवाहा को नाम बताना चाहिए.' विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा दो दिवसीय दौरे पर शाहाबाद में हैं. रोहतास के डिहरी पहुंचे कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में एक साजिश के तहत पार्टी को हराने के काम किया गया, जो राजनीति में गलत है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहकर जो लोग गठबंधन के साथियों को हराने की साजिश रचते हैं, ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा.

उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू नेता

हालांकि इस दौरान जेडीयू नेता ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया. बता दें कि बिहार एनडीए में चार दल हैं- बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और HAM. ऐसे में समझा जा सकता है कि उपेन्द्र कुशवाहा का इशारा किस ओर है. कुशवाहा के इसी बयान पर बीजेपी ने उनसे नाम पूछ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.