पटना: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना पहुंच चुके हैं. लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचते ही बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. एक ओर जहां परिवार में बखेड़ा शुरू हो गया तो वहीं दूसरी तरफ लालू तमाम राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP Spokesperson Arvind Singh) ने कहा है कि लालू यादव भ्रष्टाचार, घोटाला और अपहरण उद्योग के पर्याय हैं. लालू लमपटिया राजनीति के पुरोधा हैं.
यह भी पढ़ें- लालू यादव पर कार्यकर्ताओं ने की फूलों की बारिश
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का राजधानी पटना में आगमन हो चुका है. लालू के पटना पहुंचते ही बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. भक्त चरण दास पर दिए गए बयान को लेकर लालू यादव तमाम राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं. तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने आरोप लगाया कि लालू यादव, दलितों को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लालू ने तेजप्रताप के आवास पर जाकर की भेंट, पिता से मिलकर बेटा हुआ भावुक
इधर लालू परिवार में भी बखेड़ा जारी है. बेटे तेजप्रताप को लेकर भी लालू प्रसाद की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. तेज प्रताप ने बगावती सुर अख्तियार किया हुआ है. भाजपा नेताओं ने लालू प्रसाद पर चौतरफा हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि लालू यादव ना तो पारिवारिक न्याय के पुरोधा हैं ना ही सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं.
"लालू ना तो सामाजिक न्याय और ना पारिवारिक न्याय के पुरोधा हैं. वो भ्रष्टाचार और लमपटिया राजनीति के पुरोधा हैं. उनके काल में दलितों का नरसंहार हुआ. उनके समय में बिहार में भ्रष्टाचार, घोटाला और अपहरण का उद्योग स्थापित हुआ. उनके परिवार में विभेद है. ना बेटा को संभाल सके और न परिवार को. इलाज के नाम पर जेल से बाहर आकर लमपटिया लालूकरण की भाषा बोलना शुरू कर दिए हैं. कभी बड़े बेटे को प्रताड़ित करते हैं तो कभी बिहार की जनता को प्रताड़ित करते हैं."- अरविंद सिंह,भाजपा प्रवक्ता
यह भी पढ़ें- 'लालू जी हमें दे दीजिए अपना आशीर्वाद, तेजस्वी तो तेजप्रताप को भी नहीं संभाल पा रहे हैं'
बता दें कि लगभग साढ़े 3 साल बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) रविवार को पटना आए.इस दौरान पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी उनके साथ दिल्ली से आईं हैं. एयरपोर्ट पर तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) समेत पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
रविवार को लालू के पटना आने पर बिहार की राजनीति में एक बार फिर से उबाल आ गया है. पार्टी में दरकिनार किये जाने से खफा तेजप्रताप ने पिता के स्वागत के लिए अपने घर पर इंतजाम किया था. 'पिताजी आपका स्वागत है' का बैनर लगाया था. अपने छात्र जनशक्ति परिषद के सदस्यों को भी बुलाया था. एयरपोर्ट पर पिता से मुलाकात के दौरान तेजप्रताप ने उन्हें घर आने का न्योता भी दिया. लेकिन लालू के घर ना आने से तेजप्रताप नाराज हो गए और अपने आवास पर ही धरने पर बैठ गए थे. इसी बीच पिता लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) को अपने आवास पर लाने की जिद कर रहे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की इच्छा पूरी हो गई है. देर रात लालू ने राबड़ी देवी के साथ उनके आवास पर पहुंचे और बाहर धरना दे रहे बेटे को अंदर ले गए. वहीं, पिता से मिलकर तेजप्रताप भी गदगद दिखे. इस पूरे प्रकरण के बाद एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी का दौर चल पड़ा है.
यह भी पढ़ें- 'पिता जी गिर रहे थे मैं तो उठा रहा था, जगदानंद सिंह ने मुझे धक्का दे दिया'- ETV भारत से बोले तेज प्रताप