ETV Bharat / city

तेजस्वी के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार- 'नेता प्रतिपक्ष में ज्ञान का अभाव, जल्दबाजी में है RJD'

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 9:41 PM IST

बिहार विधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद से नेता प्रतिपक्ष इन दिनों लगातार आक्रमक दिख रहे हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव की ओर से जदयू सरकार पर बीजेपी के भरोसे के सवाल पर किये गये ट्वीट पर बवाल हो रहा है. बीजेपी ने ट्वीट के जवाब में तेजेस्वी के ज्ञान पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

संजय टाइग बीजेपी प्रवक्ता
संजय टाइग बीजेपी प्रवक्ता

पटनाः बिहार में भाजपा और जदयू के रिश्तों में खटास है. सदन के बाहर और भीतर कई बार सतह पर दिखा चुका है. इसी बीच बिहार के कई भाजपा नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा मुहैया कराया गया है. इस पर शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी को अपने सरकार के शासन प्रशासन पर भरोसा नहीं है. यहीं कारण है कि उनके नेता को केंद्र सरकार ने सुरक्षा दी है. तेजस्वी के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने पटलवार कर जवाब दिया (BJP Reaction on Tejashwi Yadav Tweet ON Bihar Police) है और तेजस्वी के ज्ञान पर सवाल उठाया है.

पढ़ें-बोले तेजस्वी- '17 साल सरकार में रहकर भी BJP की बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं'

''तेजस्वी यादव को चिंता करनी चाहिए कि जिस हालात में अभी वो हैं या उनकी पार्टी है. अगले चुनाव में उतना भी सीट उन्हें रहेगा की नहीं. ऐसा ना हो जिस तरह की नकारात्मक राजनीति वो कर रहें उससे जनता उनके पार्टी को इस तरह रिजेक्ट कर दे कि वे विपक्ष की भूमिका में भी ना रह पाए. अभी उनके पास जितनी सीटें है, वो उसको लेकर उछल रहे हैं. अपने आपको मुख्यमंत्री समझ बैठे हैं. लेकिन जनता सब देख रही है. समय आने पर इनके बरवोलेपन का जवाब देगी.''-संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

तेजस्वी को नहीं पता कैसै मुहैया करायी जाती है सुरक्षाः तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी को ज्ञान का अभाव है. उन्हें पता ही नहीं की नेताओं की सुरक्षा किस तरह दी जाती है. तेजस्वी जो बात बोल रहे हैं, उसका मतलब वे समझ ही नहीं रहे हैं. कल होकर अगर इन्हें केंद्रीय एजेंसी की सुरक्षा की जरूरत पड़ेगी तो ये भी यही बात करेंगे. ऐसा नहीं है कि जिन्हें केंद्रीय एजेंसी ने सुरक्षा दिया है. उन्हें राज्य की सुरक्षा एजेंसी पर भरोसा नहीं है.

  • बिहार में विधि व्यवस्था व सरकार संचालन की स्थिति बद से बदतर हो गई है।स्थिति इतनी अविश्वासपूर्ण,अराजक और विस्फोटक है कि BJP के उपमुख्यमंत्री,मंत्रियों,विधायकों व सांसदो को अपनी ही राज्य सरकार की पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर यकीन नहीं रहा तो कहा ही क्या जाए? https://t.co/LzAqMoD4Ro

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा था कि-'बिहार में विधि व्यवस्था व सरकार संचालन की स्थिति बद से बदतर हो गई है. स्थिति इतनी अविश्वासपूर्ण, अराजक और विस्फोटक है कि BJP के उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों व सांसदों को अपने ही राज्य सरकार की पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर यकीन नहीं रहा तो कहा ही क्या जाए'

अनर्गल बयानबाजी से एनडीए में फिलहाल टूट नहीं होगीः संजय टाइगर ने कहा तेजस्वी यादव जल्दबाजी में हैं. वे सत्ता के फिराक में है, इसीलिए कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. उन्हें पता नहीं है कि बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी तरह से मजबूत हैं और उन्हें अनर्गल बयानबाजी करने से एनडीए में फिलहाल कोई टूट नहीं होनेवाली है. तेजस्वी यादव नकारात्मक राजनीति करते हैं और देश मे नकारात्मक राजनीति करनेवाले लोगों का क्या हाल है, वो अच्छी तरीके से देख रहे है.

पढ़ें-बिहार में ओवैसी की पार्टी टूटी, AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल

पढ़ें- BJP विधायक बचौल को धमकी पर बोले AIMIM विधायक- 'यह सरकार के निकम्मेपन का सबूत है'

पटनाः बिहार में भाजपा और जदयू के रिश्तों में खटास है. सदन के बाहर और भीतर कई बार सतह पर दिखा चुका है. इसी बीच बिहार के कई भाजपा नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा मुहैया कराया गया है. इस पर शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी को अपने सरकार के शासन प्रशासन पर भरोसा नहीं है. यहीं कारण है कि उनके नेता को केंद्र सरकार ने सुरक्षा दी है. तेजस्वी के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने पटलवार कर जवाब दिया (BJP Reaction on Tejashwi Yadav Tweet ON Bihar Police) है और तेजस्वी के ज्ञान पर सवाल उठाया है.

पढ़ें-बोले तेजस्वी- '17 साल सरकार में रहकर भी BJP की बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं'

''तेजस्वी यादव को चिंता करनी चाहिए कि जिस हालात में अभी वो हैं या उनकी पार्टी है. अगले चुनाव में उतना भी सीट उन्हें रहेगा की नहीं. ऐसा ना हो जिस तरह की नकारात्मक राजनीति वो कर रहें उससे जनता उनके पार्टी को इस तरह रिजेक्ट कर दे कि वे विपक्ष की भूमिका में भी ना रह पाए. अभी उनके पास जितनी सीटें है, वो उसको लेकर उछल रहे हैं. अपने आपको मुख्यमंत्री समझ बैठे हैं. लेकिन जनता सब देख रही है. समय आने पर इनके बरवोलेपन का जवाब देगी.''-संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

तेजस्वी को नहीं पता कैसै मुहैया करायी जाती है सुरक्षाः तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी को ज्ञान का अभाव है. उन्हें पता ही नहीं की नेताओं की सुरक्षा किस तरह दी जाती है. तेजस्वी जो बात बोल रहे हैं, उसका मतलब वे समझ ही नहीं रहे हैं. कल होकर अगर इन्हें केंद्रीय एजेंसी की सुरक्षा की जरूरत पड़ेगी तो ये भी यही बात करेंगे. ऐसा नहीं है कि जिन्हें केंद्रीय एजेंसी ने सुरक्षा दिया है. उन्हें राज्य की सुरक्षा एजेंसी पर भरोसा नहीं है.

  • बिहार में विधि व्यवस्था व सरकार संचालन की स्थिति बद से बदतर हो गई है।स्थिति इतनी अविश्वासपूर्ण,अराजक और विस्फोटक है कि BJP के उपमुख्यमंत्री,मंत्रियों,विधायकों व सांसदो को अपनी ही राज्य सरकार की पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर यकीन नहीं रहा तो कहा ही क्या जाए? https://t.co/LzAqMoD4Ro

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा था कि-'बिहार में विधि व्यवस्था व सरकार संचालन की स्थिति बद से बदतर हो गई है. स्थिति इतनी अविश्वासपूर्ण, अराजक और विस्फोटक है कि BJP के उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों व सांसदों को अपने ही राज्य सरकार की पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर यकीन नहीं रहा तो कहा ही क्या जाए'

अनर्गल बयानबाजी से एनडीए में फिलहाल टूट नहीं होगीः संजय टाइगर ने कहा तेजस्वी यादव जल्दबाजी में हैं. वे सत्ता के फिराक में है, इसीलिए कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. उन्हें पता नहीं है कि बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी तरह से मजबूत हैं और उन्हें अनर्गल बयानबाजी करने से एनडीए में फिलहाल कोई टूट नहीं होनेवाली है. तेजस्वी यादव नकारात्मक राजनीति करते हैं और देश मे नकारात्मक राजनीति करनेवाले लोगों का क्या हाल है, वो अच्छी तरीके से देख रहे है.

पढ़ें-बिहार में ओवैसी की पार्टी टूटी, AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल

पढ़ें- BJP विधायक बचौल को धमकी पर बोले AIMIM विधायक- 'यह सरकार के निकम्मेपन का सबूत है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.