ETV Bharat / city

आतंकवादी हमले में बिहार के दो मजदूर जख्मी, सुशील मोदी ने घटना को बताया दुखद - सुशील मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की (Sushil Modi Condemns Terrorist Attack) है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस बार टूरिस्ट सीजन की अच्छी शुरुआत और श्रीनगर हवाई अड्डे से एक दिन में 90 उड़ानों के रिकार्ड ट्रैफिक से हताश आतंकवादियों ने पुलवामा में गोलीबारी कर बिहार के दो मजदूरों को जख्मी कर दिया. सुरक्षा बलों का एक जवान शहीद हुआ.

सुशील मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की
सुशील मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 7:40 PM IST

पटना: श्रीनगर में आतंकवादी हमला (Terrorist Attack in Srinagar) हुआ है. इस हमले में दो प्रवासी नागरिक और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनमें से एक जवान की मौत हो गई. घायल प्रवासी बिहार के रहने वाले (Two Laborers of Bihar Injured in Terrorist Attack) हैं. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कर लिखा कि श्रीनगर हवाई अड्डे से एक दिन में 90 उड़ानों के रिकार्ड ट्रैफिक से हताश आतंकवादियों ने पुलवामा में गोलीबारी कर बिहार के दो मजदूरों को जख्मी कर दिया.

ये भी पढ़ें: आखिर सुशील मोदी ने ऐसा क्यों कहा- 'जीना हुआ हराम, इसे खत्म कीजिए'

सुशील मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की
बिहार से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बेहद ही कड़े लहजे में लिखा, 'जम्मू-कश्मीर में इस बार टूरिस्ट सीजन की अच्छी शुरुआत और श्रीनगर हवाई अड्डे से एक दिन में 90 उड़ानों के रिकार्ड ट्रैफिक से हताश आतंकवादियों ने पुलवामा में गोलीबारी कर बिहार के दो मजदूरों को जख्मी कर दिया. सुरक्षा बलों का एक जवान शहीद हुआ. यह दुखद है, लेकिन अब वे मजदूर, छोटे व्यापारी और शिक्षक जैसे साफ्ट टार्गेट पर हमले की कायराना कार्रवाई से जम्मू-कश्मीर में शांति के साथ विकास की प्रक्रिया को रोक नहीं सकते.'

  • जम्मू-कश्मीर में इस बार टूरिस्ट सीजन की अच्छी शुरुआत और श्रीनगर हवाई अड्डे से एक दिन में 90 उड़ानों के रिकार्ड ट्रैफिक से हताश आतंकवादियों ने पुलवामा में गोलीबारी कर बिहार के दो मजदूरों को जख्मी कर दिया। सुरक्षा बलों का एक जवान शहीद हुआ।

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीआरपीएफ के एक जवान की मौत
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मैसूमा इलाके (Maisuma area of ​​Srinagar city) में सोमवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के कम से कम दो जवान घायल हो (Two CRPF jawans shot) गए. जिनमें से एक की मौत हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने मैसूमा में सीआरपीएफ के जवानों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां एक जवान की मौत हो गई है. मृत सीआरपीएफ जवान की पहचान कांस्टेबल विशाल कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान एएसआई निरंजन सिंह के रूप में हुई है.

24 घंटों में 4 प्रवासी नागरिकों पर निशाना
इससे पहले आतंकियों ने आज सुबह पुलवामा के लजुराह इलाके में गैर-स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाया। इस गोलीबारी में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मजदूरों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पिछले चौबीस घंटों में ये जिला पुलवामा में ही यह दूसरा आतंकी हमला है. दोनों हमलों में चार गैर कश्मीरी घायल हुए हैं. रविवार को आतंकी हमले में घायल होने वालों में पंजाब का ट्रक ड्राइवर व उसका सहायक शामिल था.

ये भी पढ़ें: लालू यादव की जमानत के खिलाफ याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: श्रीनगर में आतंकवादी हमला (Terrorist Attack in Srinagar) हुआ है. इस हमले में दो प्रवासी नागरिक और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनमें से एक जवान की मौत हो गई. घायल प्रवासी बिहार के रहने वाले (Two Laborers of Bihar Injured in Terrorist Attack) हैं. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कर लिखा कि श्रीनगर हवाई अड्डे से एक दिन में 90 उड़ानों के रिकार्ड ट्रैफिक से हताश आतंकवादियों ने पुलवामा में गोलीबारी कर बिहार के दो मजदूरों को जख्मी कर दिया.

ये भी पढ़ें: आखिर सुशील मोदी ने ऐसा क्यों कहा- 'जीना हुआ हराम, इसे खत्म कीजिए'

सुशील मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की
बिहार से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बेहद ही कड़े लहजे में लिखा, 'जम्मू-कश्मीर में इस बार टूरिस्ट सीजन की अच्छी शुरुआत और श्रीनगर हवाई अड्डे से एक दिन में 90 उड़ानों के रिकार्ड ट्रैफिक से हताश आतंकवादियों ने पुलवामा में गोलीबारी कर बिहार के दो मजदूरों को जख्मी कर दिया. सुरक्षा बलों का एक जवान शहीद हुआ. यह दुखद है, लेकिन अब वे मजदूर, छोटे व्यापारी और शिक्षक जैसे साफ्ट टार्गेट पर हमले की कायराना कार्रवाई से जम्मू-कश्मीर में शांति के साथ विकास की प्रक्रिया को रोक नहीं सकते.'

  • जम्मू-कश्मीर में इस बार टूरिस्ट सीजन की अच्छी शुरुआत और श्रीनगर हवाई अड्डे से एक दिन में 90 उड़ानों के रिकार्ड ट्रैफिक से हताश आतंकवादियों ने पुलवामा में गोलीबारी कर बिहार के दो मजदूरों को जख्मी कर दिया। सुरक्षा बलों का एक जवान शहीद हुआ।

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीआरपीएफ के एक जवान की मौत
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मैसूमा इलाके (Maisuma area of ​​Srinagar city) में सोमवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के कम से कम दो जवान घायल हो (Two CRPF jawans shot) गए. जिनमें से एक की मौत हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने मैसूमा में सीआरपीएफ के जवानों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां एक जवान की मौत हो गई है. मृत सीआरपीएफ जवान की पहचान कांस्टेबल विशाल कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान एएसआई निरंजन सिंह के रूप में हुई है.

24 घंटों में 4 प्रवासी नागरिकों पर निशाना
इससे पहले आतंकियों ने आज सुबह पुलवामा के लजुराह इलाके में गैर-स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाया। इस गोलीबारी में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मजदूरों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पिछले चौबीस घंटों में ये जिला पुलवामा में ही यह दूसरा आतंकी हमला है. दोनों हमलों में चार गैर कश्मीरी घायल हुए हैं. रविवार को आतंकी हमले में घायल होने वालों में पंजाब का ट्रक ड्राइवर व उसका सहायक शामिल था.

ये भी पढ़ें: लालू यादव की जमानत के खिलाफ याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.