पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने लोजपा के बिहार एनडीए से अलगाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से एक बार एनडीए की सरकार बनेगी. लोजपा के अलग होने से कुछ खास असर नहीं पड़ेगा.
'जातिवाद की राजनिति नहीं होती'
सांसद ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार एनडीए से अलग चुनाव लड़ना चाहती है. इससे चुनाव में एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बिहार की जनता अब विकास के नाम पर वोट करती है. राज्य में अब जातिवाद की राजनिति नहीं होती. एनडीए सरकार ने बिहार में विकास किया है. केंद्र और राज्य सरकार ने लगातार बिहार की बेहतरी के लिए काम किया है.
'जनता देगी जवाब'
सतीश चंद्र दुबे ने महागठबंधन पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर आरजेडी ने अपने शासनकाल में बिहार को बदनाम किया. आज वो पार्टी रोजगार की बात कर रही है. जनता सब देख रही है और अब जनता ही विपक्ष को सही जवाब देगी.