पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को बीजेपी सासंद रामकृपाल यादव मसौढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से अलर्ट मोड में जागरूक होकर काम करने की अपील की.
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि गुरुवार से बिहार में बीजेपी ने प्रपत्र वितरण के साथ जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के माध्यम से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 6 सालों में किए गए कार्य और उपलब्धियों को गिनवाएंगे.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-masaurhi-sujit-kumar-bjp-ka-chunawai-sankhnad_11062020145049_1106f_01351_896.jpg)
एनडीए को जीताने की कवायद
पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश दिया कि हर बूथ पर जा कर लोगों के बीच प्रपत्र वितरण कर लोगों को सरकार की उपलब्धियों के प्रति जागरूक करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में लोग बिना किसी समस्या के बिहार में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन को चुन सकें.
1 करोड़ प्रपत्र बांटने का संकल्प
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के नाम पर एक चिट्ठी लिखि है, जिसमें पिछले एक सालों में बीजेपी सरकार ने देश की तरक्की के लिए जो भी कार्य किये हैं उनका विवरण किया गया है. बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने पूरे बिहार में एक करोड़ प्रपत्र बांटने का संकल्प लिया है. इसका शुभारंभ मसौढ़ी विधानसभा के मसौढ़ी ब्लॉक से किया गया.