पटना: नए साल के मौके पर बीजेपी और जेडीयू के गिले-शिकवे दूर होते दिख रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले थे. एक-दूसरे को दोनों ने नए साल की बधाई भी दी. बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच कभी कोई विवाद रहा ही नहीं.
'बीजेपी और जेडीयू का साथ अटूट'
बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच किसी तरह का विवाद नहीं है. जो लोग विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं वह किनारे लग जाएंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू का साथ अटूट है. नवंबर 2020 में जनता भी इस बात पर अपनी मुहर भी लगा देगी.
प्रशांत किशोर के बयान से बढ़ी थी तल्खी
दरअसल प्रशांत किशोर के बयान से बीजेपी और जेडीयू के बीच तल्खी बढ़ गई थी. डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर प्रशांत किशोर की टिप्पणी से भाजपा खेमे में नाराजगी थी. सीएम नीतीश कुमार ने ये नाराजगी दूर करने की कोशिश की. इसी के तहत नए साल के मौके पर वे सुशील मोदी से गले मिले. दोनों नेताओं ने मुलाकात में गर्मजोशी दिखाई.