पटना: एनडीए के सहयोगी रहे वीआइपी प्रमुख एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को नीतीश मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा (Mukesh Sahni Dismissed From Nitish Cabinet) दिया गया है. बीजेपी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है. मुकेश सहनी की बर्खास्तगी के फैसले को बीजेपी सही ठहरा रही है. अब भाजपा नेता वीआइपी प्रमुख एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश पर और हमलावर हो गये हैं. भाजपा की ओर से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की जांच कराने की मांग (probe into Mukesh Sahni department) की जाने लगी है.
एनडीए के लिए नुकसानदेह साबित हो रहे थे सहनी: बीजेपी विधायक संजय सरावगी (BJP MLA Sanjay Saraogi) का कहना है कि मुकेश सहनी एनडीए के लिए नुकसानदेह साबित हो रहे थे. एनडीए में रहते हुए जिस प्रकार से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रचार किया, यह कहीं से उचित नहीं था. बोचहां में भी मुकेश सहनी ने उम्मीदवार उतार दिया था. बीजेपी विधायक ने दावा किया कि मुकेश सहनी के कार्यकाल में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में बहुत गड़बड़ी हुई है. उसकी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: खेल खत्म! पहले तीनों विधायकों ने छोड़ा मुकेश सहनी का साथ, अब मंत्री की कुर्सी से भी धोना पड़ा हाथ
सीएम की अनुशंसा पर राज्यपाल ने लगायी मुहर: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी नीतीश मंत्रिमंडल से बाहर हो गए हैं. रविवार शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी अनुशंसा की थी, जिसपर राज्यपाल ने मुहर लगा दी. इसके साथ ही बाद मुकेश सहनी का मंत्री पद छिन गया. मुकेश सहनी बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री थे. हालांकि मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा इसकी सुगबुगाहट पिछले कुछ दिनों से चल रही थी. रविवार को इसपर मुहर लग गयी.
ये भी पढ़ें: BJP ने पलट दिया पासा, अब मांझी भी हो गए हैं चुप, जानें वजह
सीएम पर हमला सुरक्षा में चूक: वहीं, संजय सरावगी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले को गंभीर बताते हुए कहा कि यह सुरक्षा में चूक है. हालांकि मुख्यमंत्री ने बड़ा दिल दिखाते हुए उस युवक पर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है. पटना के बख्तियारपुर में सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक (Security lapse of CM Nitish in Bakhtiyarpur) देखने को मिली, जहां एक युवक ने पीछे से आकर नीतीश कुमार को मुक्का मार दिया था. मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र के मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान युवक ने पीछे से उन पर हमला कर दिया. इस घटना की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP