ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा नहीं देंगी इस्तीफा, कहा- 'समस्या का हो गया है समाधान, पार्टी के साथ हूं'

बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. उन्होंने मंगलवार को बीजेपी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की. उसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सारी बातों का खुलासा किया. पढ़ें रिपोर्ट...

बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा
बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 5:33 PM IST

पटना: बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया (BJP MLA Rashmi Verma withdraw resignation) है. उन्होंने खुलासा किया है कि वे बीजेपी के साथ ही रहेंगी. 9 जनवरी को पारिवारिक कारणों से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद से ही बिहार की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म था. उन्होंने पत्र में इस्तीफे का कारण निजी बताया था. इसी दौरान मंगलवार को रश्मि वर्मा बीजेपी कार्यालय पहुंचीं. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से उन्होंने मुलाकात की. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बीजेपी के साथ हूं. मेरी समस्या का समाधान हो चुका है.

यह भी पढ़ें- BJP विधायक रश्मि वर्मा ने दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'मेरी हो गई है बात.. ये थी वजह'

रश्मि वर्मा ने कहा कि, 'अब मेरे पास कोई समस्या नहीं है और ना ही मैं बीजेपी छोड़ रही हूं. समस्या का समाधान हो चुका है. मैं पार्टी के साथ हूं.' जब उनसे पूछा गया कि आप जानती थी कि आपके इस्तीफा देने से सरकार पर संकट आ सकती थी, फिर भी आपने इस्तीफा दिया था. इस बात पर उन्होंने कुछ खास जवाब नहीं दिया और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा.

वहीं रश्मि वर्मा के मामले पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भावना में बहकर उन्होंने जो कदम उठाए थे, अब वैसी बात नहीं है. वो पार्टी में हैं और विधायक रहते हुए हमारे साथ रहेंगी. बता दें कि रश्मि वर्मा नरकटियागंज की विधायक हैं. 9 जनवरी को उन्होंने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें- संपत्ति विवाद में BJP विधायक पर घर कब्जा करने का आरोप, FIR दर्ज

जानकारी दें कि भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के इस्तीफा देने के बाद से ही बिहार की राजनीति में भूचाल सा आ गया था. लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी थीं. हालांकि विधानसभा कार्यालय से इस्तीफा स्वीकार करने की खबर नहीं आयी थी. शाम तक पार्टी की तरफ से अधिकारिक पुष्टि भी नहीं आई थी. लेकिन शाम होते ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सारी बातें सबके सामने रखी. पारिवारिक कलह के बारे में बताया.

त्याग पत्र के साथ वाली उनकी तस्वीर पश्चिमी चंपारण में काफी वायरल हो गई थी. उन्होंने विधान मंडल के अध्यक्ष को भेजे इस्तीफा में लिखा था, 'मैं निजी कारणों से बिहार विधानसभा की सदस्यता से स्वेच्छा से त्याग पत्र दे रही हूं. कृप्या मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें.'

जबसे उनके इस्तीफे की खबर आयी थी, तभी से उनसे किसी की बात नहीं हो रही थी. बीजेपी एमएलए रश्मि वर्मा किसी से भी बात नहीं कर रही थीं. खुद बीजेपी के बेतिया जिलाध्यक्ष भी उनसे मुलाकात की कोशिश की थी. लेकिन वे ना ही फोन पर उपलब्ध थीं और ना ही किसी से मुलाकात कर रही थीं. उसी समय बेतिया बीजेपी के जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ भी पहुंचे थे. उन्होंने भी मुलाकात की कोशिश की थी, लेकिन मिल नहीं सके थे.

यह भी पढ़ें- यूपी टीईटी पेपर लीक मामला : जानिए कौन है राय अनूप प्रसाद? क्या है उसका बिहार कनेक्शन

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया (BJP MLA Rashmi Verma withdraw resignation) है. उन्होंने खुलासा किया है कि वे बीजेपी के साथ ही रहेंगी. 9 जनवरी को पारिवारिक कारणों से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद से ही बिहार की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म था. उन्होंने पत्र में इस्तीफे का कारण निजी बताया था. इसी दौरान मंगलवार को रश्मि वर्मा बीजेपी कार्यालय पहुंचीं. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से उन्होंने मुलाकात की. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बीजेपी के साथ हूं. मेरी समस्या का समाधान हो चुका है.

यह भी पढ़ें- BJP विधायक रश्मि वर्मा ने दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'मेरी हो गई है बात.. ये थी वजह'

रश्मि वर्मा ने कहा कि, 'अब मेरे पास कोई समस्या नहीं है और ना ही मैं बीजेपी छोड़ रही हूं. समस्या का समाधान हो चुका है. मैं पार्टी के साथ हूं.' जब उनसे पूछा गया कि आप जानती थी कि आपके इस्तीफा देने से सरकार पर संकट आ सकती थी, फिर भी आपने इस्तीफा दिया था. इस बात पर उन्होंने कुछ खास जवाब नहीं दिया और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा.

वहीं रश्मि वर्मा के मामले पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भावना में बहकर उन्होंने जो कदम उठाए थे, अब वैसी बात नहीं है. वो पार्टी में हैं और विधायक रहते हुए हमारे साथ रहेंगी. बता दें कि रश्मि वर्मा नरकटियागंज की विधायक हैं. 9 जनवरी को उन्होंने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें- संपत्ति विवाद में BJP विधायक पर घर कब्जा करने का आरोप, FIR दर्ज

जानकारी दें कि भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के इस्तीफा देने के बाद से ही बिहार की राजनीति में भूचाल सा आ गया था. लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी थीं. हालांकि विधानसभा कार्यालय से इस्तीफा स्वीकार करने की खबर नहीं आयी थी. शाम तक पार्टी की तरफ से अधिकारिक पुष्टि भी नहीं आई थी. लेकिन शाम होते ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सारी बातें सबके सामने रखी. पारिवारिक कलह के बारे में बताया.

त्याग पत्र के साथ वाली उनकी तस्वीर पश्चिमी चंपारण में काफी वायरल हो गई थी. उन्होंने विधान मंडल के अध्यक्ष को भेजे इस्तीफा में लिखा था, 'मैं निजी कारणों से बिहार विधानसभा की सदस्यता से स्वेच्छा से त्याग पत्र दे रही हूं. कृप्या मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें.'

जबसे उनके इस्तीफे की खबर आयी थी, तभी से उनसे किसी की बात नहीं हो रही थी. बीजेपी एमएलए रश्मि वर्मा किसी से भी बात नहीं कर रही थीं. खुद बीजेपी के बेतिया जिलाध्यक्ष भी उनसे मुलाकात की कोशिश की थी. लेकिन वे ना ही फोन पर उपलब्ध थीं और ना ही किसी से मुलाकात कर रही थीं. उसी समय बेतिया बीजेपी के जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ भी पहुंचे थे. उन्होंने भी मुलाकात की कोशिश की थी, लेकिन मिल नहीं सके थे.

यह भी पढ़ें- यूपी टीईटी पेपर लीक मामला : जानिए कौन है राय अनूप प्रसाद? क्या है उसका बिहार कनेक्शन

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 11, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.