पटनाः फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्युमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर का देश- विदेश में जमकर विरोध जारी है. बिहार समते देश के अलग-अलग हिस्सों में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने का सिलसिला जारी है. वहीं मामले को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) के बयान पर बिहार सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री मंत्री सम्राट चौधरी (BJP Minister Samrat Chaudhary ) ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. मंत्री ने कहा है कि यह बयान के माध्यम से देश और बंगाली अस्मिता से खिलवाड़ किया गया है.
पढ़ें-Film Kaali Poster : मुसीबत में फंसी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली', मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद
"जिस बंगाली अस्मित की बात वो करती रही हैं. वहां यदि उनके सासंद हमारे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है. मां काली जो बंगाली समुदाय और देश की आस्था का प्रतीक है और उस पर कोई गलत प्रश्न उठाता हो ये तो टीएमसी को जवाब देना है, उनकी मानसिकता क्या है. अगर ये पूरी पार्टी की मानसिकता है तो कुछ नहीं कहना है. यह बंगाली और देश की अस्मिता का सवाल है. यदि मां काली के विरुद्ध को इस तरह का टिप्पणी करता है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण कुछ नहीं हो सकता है." -सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री सम्राट
महुआ मोइत्रा ने क्या कहा था? : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि जब आप सिक्किम जाते हैं, तो आप देखेंगे कि वे देवी काली को व्हिस्की चढ़ाते हैं, लेकिन अगर आप यूपी में जाते हैं तो वो इसे देवी का अपमान मानेंगे. गौरतलब है कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' का पोस्टर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. लोगों का मानना है कि ये पोस्टर हिंदू देवी का अपमान है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. इस फिल्म को बैन करने की मांग भी उठ रही है.
पंचायत सरकार भवन में मिलेगी सभी तरह की सुविधाएंः पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में अब ऐसे टोला में भी नल जल योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा चाहा कम संख्या में लोगों ने घर बनाया है. यानी 20 से ज्यादा अगर घर उन टोलों में होगी तो वहां नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम विभाग करेगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द ही बिहार के सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो जाएगा और सभी पंचायत सरकार भवन में बैंकिंग से लेकर पोस्ट ऑफिस तक की सुविधा उपलब्ध होगी. पंचायत के लोगों को कहीं भी किसी भी काम के लिए अन्य जगह नहीं जाना होगा. पंचायत सरकार भवन में ही लोगों को सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी.
आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने पर सम्राट चौधरीः आरसीपी सिंह के मामले को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और साफ-साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन है. कहीं भी अगर भाजपा का सहयोग जदयू को लेना होगा तो निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी सहयोग करने के लिए तैयार है. जहां तक आरसीपी सिंह को भाजपा में लेने की बात सामने आ रहे थे, ऐसा कोई बात नहीं है. हम लोग गठबंधन धर्म का पालन करना अच्छी तरीका से जानते हैं.
पढ़ें - 'काली' फिल्म के विवादास्पद पोस्टर को लेकर लखनऊ में डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज