ETV Bharat / city

BJP ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का किया वादा, चुनाव आयोग में हुई शिकायत - कोरोना वैक्सीन पर सवाल

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में बिहार में हर किसी को कोरोना का टीका फ्री देने का वादा किया है. अब ये वादा विवाद बनता जा रहा है. सोशल एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है.

corona vaccine complaint in election commission
बीजेपी का घोषणापत्र
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 5:26 PM IST

पटना: बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र में बिहार में रहने वाले हर व्यक्ति को कोरोना का टीका फ्री में देने का वादा किया है. बीजेपी के इस वादे पर आरजेडी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधा है. अब सोशल एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है.

बीजेपी ने जारी किया था घोषणा पत्र

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया. उसमें ये प्रमुखता से कहा गया है कि बिहार में सभी को कोरोना वैक्सीन फ्री दिया जाएगा. लेकिन अब इस वादे पर विवाद हो गया है और मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है.

साकेत गोखले ने की शिकायत

एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि बीजेपी का वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा है कि ये किसी बीजेपी नेता नहीं बल्कि देश की वित्त मंत्री का ऐलान है.

  • Filed an urgent complaint with ECI regarding BJP's announcement of free Covid-19 vaccine for Bihar by Union Finance Minister @nsitharaman.

    This is not only discriminatory but also a false promise & blatant misuse of Central Govt. powers during elections.

    cc: @SpokespersonECI pic.twitter.com/yti8vR9i2E

    — Saket Gokhale (@SaketGokhale) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत सरकार ने अभी नहीं तय की कोई नीति

साकेत गोखले का कहना है कि भारत सरकार की ओर से अभी तक कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार की किस तरह की नीति होगी ये नहीं बताया गया है. ऐसे में ये तय नहीं किया जा सकात है कि कोरोना वैक्सीन देने का पैमाना क्या होगा. गोखले का कहना है कि कोरोना के कारण देश के हर राज्य को नुकसान हुआ है और बिहार की तरह ही हर राज्य के लोग इससे प्रभावित हैं. ऐसे में चुनाव आयोग को इस ओर तुरंत एक्शन लेना चाहिए.

पटना: बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र में बिहार में रहने वाले हर व्यक्ति को कोरोना का टीका फ्री में देने का वादा किया है. बीजेपी के इस वादे पर आरजेडी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधा है. अब सोशल एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है.

बीजेपी ने जारी किया था घोषणा पत्र

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया. उसमें ये प्रमुखता से कहा गया है कि बिहार में सभी को कोरोना वैक्सीन फ्री दिया जाएगा. लेकिन अब इस वादे पर विवाद हो गया है और मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है.

साकेत गोखले ने की शिकायत

एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि बीजेपी का वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा है कि ये किसी बीजेपी नेता नहीं बल्कि देश की वित्त मंत्री का ऐलान है.

  • Filed an urgent complaint with ECI regarding BJP's announcement of free Covid-19 vaccine for Bihar by Union Finance Minister @nsitharaman.

    This is not only discriminatory but also a false promise & blatant misuse of Central Govt. powers during elections.

    cc: @SpokespersonECI pic.twitter.com/yti8vR9i2E

    — Saket Gokhale (@SaketGokhale) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत सरकार ने अभी नहीं तय की कोई नीति

साकेत गोखले का कहना है कि भारत सरकार की ओर से अभी तक कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार की किस तरह की नीति होगी ये नहीं बताया गया है. ऐसे में ये तय नहीं किया जा सकात है कि कोरोना वैक्सीन देने का पैमाना क्या होगा. गोखले का कहना है कि कोरोना के कारण देश के हर राज्य को नुकसान हुआ है और बिहार की तरह ही हर राज्य के लोग इससे प्रभावित हैं. ऐसे में चुनाव आयोग को इस ओर तुरंत एक्शन लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.