पटना (दानापुर): राजधानी के खगौल थानाक्षेत्र के चाणक्यपुरी में अपराधियों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी. दीपक पासवान खगौल मंडल के अनुसूचित जाती के अध्यक्ष और वार्ड पार्षद हैं. उन्हें दो गोलियां लगी है.
अपराधी पहले ही फरार
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हें सगुना मोड़ स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. दीपक की हालात नाजुक बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही खगौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि अपराधी पहले ही फरार हो चुके थे. घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वर्तमान में दीपक पासवान बीजेपी नेता हैं. उनकी पत्नी भी दोनों खगौल नगर परिषद की वार्ड पार्षद हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि राजनीतिक रंजिश के कारण है उन्हें गोली मारी गई है.
स्थानीय विधायक ने लगाए पुलिस पर आरोप
घटना के बाद स्थानीय विधायक आशा सिन्हा ने लोकल प्रशासन और अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.आशा सिन्हा ने साफ तौर से स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस अपराधियों के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हमारे वोटरों और नेताओं को डराने का काम कर रही है.