पटना: प्रशांत किशोर के ट्वीट पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ऐसे लोगों को जल्दी ही निपटा देंगे. प्रशांत किशोर को बीजेपी कभी सीरियस लेती नहीं है.
ट्वीट के जरिये सुशील मोदी पर हमला
एक ओर नीतीश कुमार बीजेपी से दोस्ती को लेकर सफाई दे रहें हैं कि एनडीए में सब ऑल इज वेल है. लेकिन, जेडीयू नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बीजेपी के नेताओं पर सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम से लगातार हमला करते आ रहे हैं. एक बार फिर से प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए सुशील मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया था. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.
-
लोगों को character certificate देने में @SushilModi जी का कोई जोड़ नहीं है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) 25 January 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देखिए पहले बोल कर बता रहे थे और अब DY CM बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं👇🏼 इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लीयर है!! https://t.co/5WwkNXe5IG pic.twitter.com/q9LjnipQMi
">लोगों को character certificate देने में @SushilModi जी का कोई जोड़ नहीं है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) 25 January 2020
देखिए पहले बोल कर बता रहे थे और अब DY CM बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं👇🏼 इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लीयर है!! https://t.co/5WwkNXe5IG pic.twitter.com/q9LjnipQMiलोगों को character certificate देने में @SushilModi जी का कोई जोड़ नहीं है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) 25 January 2020
देखिए पहले बोल कर बता रहे थे और अब DY CM बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं👇🏼 इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लीयर है!! https://t.co/5WwkNXe5IG pic.twitter.com/q9LjnipQMi
बीजेपी नेता का पलटवार
बीजेपी के नेता नवल किशोर यादव ने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा है कि बीजेपी कभी प्रशांत किशोर को सीरियस नहीं लेती है. लेकिन, इतना तय है कि नीतीश कुमार उनको भी एक दिन शांत कर देंगे. बता दें कि सुशील मोदी और प्रशांत किशोर का ट्वीट का खेल बहुत पुराना है. दोनों एक-दूसरे पर ट्वीट के माध्यम से ही आरोप लगाते हैं.
यह भी पढ़ें- नीतीश का DNA बता रहे सुमो के वीडियो को pk ने किया शेयर, कहा- इनका कोई जोड़ नहीं