पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें जिस तरह नजदीक आ रही है, वैसे ही राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजियां जारी है. बीजेपी प्रवक्ता अजित चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी अनर्गल बयान देकर लोगों में सरकार के खिलाफ भ्रम फैला रहे हैं.
'अपनी सभाओं में लगातार झूठ बोल रहे तेजस्वी'
अजित चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में लगातार झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. वे सरकार को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. चुनावी साल में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए बेवजह के बयान दे रहे है. सरकार का विरोध करना विपक्ष का हक है लेकिन नकारात्मक राजनीति करके वो बिहार की जनता के बीच सरकार को लेकर भ्रम फैला रहे हैं यह ठीक नही है.
'उनके बहकावे में नहीं आएगी जनता'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार लगातार विकास के काम कर रही है. सभी क्षेत्रों में काम हो रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही है. फिर भी तेजस्वी लोगों को बहकाने में लगे हैं. लेकिन जनता अब समझ गयी है कि वो किस तरह नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. जनता उनके बहकावे में नही आनेवाली, इस बार भी लोग एनडीए के साथ ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि प्रदेश में किसने विकास किया है और आगे भी कौन विकास करेगा.