ETV Bharat / city

अमित शाह के नीतीश की 'कप्तानी' पर मुहर के बाद बोली JDU- अब जाएंगे 200 के पार

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 6:47 PM IST

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा 2020 में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 के पार जाएगा. वहीं बीजेपी प्रवक्ता अफजल शमसी ने भी कहा कि पार्टी में पहले से भी कोई संशय था ही नहीं.

NDA गठबंधन पर अमित शाह का बयान

पटना: प्रदेश में एनडीए गठबंधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान से एक बार फिर नए सिरे से बयानबाजियों का दौर चल पड़ा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ना पहले से ही तय था और इसमें कोई संशय कभी रहा ही नहीं.

बीजेपी प्रवक्ता अफजल शमसी ने भी साफ किया कि पार्टी में नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर किसी तरह का संशय नहीं है.

'बीजेपी के साथ जदयू का 17 सालों का गठबंधन'
मामले में जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा 2020 में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 के पार जाएगा. फिजूल की बयानबाजी और बड़ा भाई-छोटा भाई करने वाले बीजेपी नेताओं को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान के बाद सबक मिल गया होगा. राजीव रंजन ने कहा कि बीजेपी के साथ जदयू का 17 सालों का गठबंधन है. विपक्ष ने अगर कोई मंसूबा पाल रखा है तो उसे जरूर झटका लगा होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता के दबाव में बोलते हैं लोग'
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अफजल शमसी ने भी कहा कि पार्टी में पहले से भी कोई संशय था ही नहीं. वहीं गिरिराज सिंह सरीखे नेताओं की बयानबाजी पर शमसी ने कहा कि जनता के दबाव में लोग बोलते हैं, इससे कोई खास असर नहीं पड़ता. हालांकि आगे भी बयानबाजी होगी या नहीं इस सवाल पर वे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

पटना: प्रदेश में एनडीए गठबंधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान से एक बार फिर नए सिरे से बयानबाजियों का दौर चल पड़ा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ना पहले से ही तय था और इसमें कोई संशय कभी रहा ही नहीं.

बीजेपी प्रवक्ता अफजल शमसी ने भी साफ किया कि पार्टी में नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर किसी तरह का संशय नहीं है.

'बीजेपी के साथ जदयू का 17 सालों का गठबंधन'
मामले में जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा 2020 में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 के पार जाएगा. फिजूल की बयानबाजी और बड़ा भाई-छोटा भाई करने वाले बीजेपी नेताओं को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान के बाद सबक मिल गया होगा. राजीव रंजन ने कहा कि बीजेपी के साथ जदयू का 17 सालों का गठबंधन है. विपक्ष ने अगर कोई मंसूबा पाल रखा है तो उसे जरूर झटका लगा होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता के दबाव में बोलते हैं लोग'
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अफजल शमसी ने भी कहा कि पार्टी में पहले से भी कोई संशय था ही नहीं. वहीं गिरिराज सिंह सरीखे नेताओं की बयानबाजी पर शमसी ने कहा कि जनता के दबाव में लोग बोलते हैं, इससे कोई खास असर नहीं पड़ता. हालांकि आगे भी बयानबाजी होगी या नहीं इस सवाल पर वे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

Intro:पटना-- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान से बीजेपी के कई नेताओं के मंसूबे पर झटका लगा है बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2020 का चुनाव लड़ने की बात अमित शाह ने कही है उससे जदयू को बड़ी राहत मिली है ऐसे जदयू नेता कह रहे हैं कि पहले से ही किसी तरह का संशय नहीं था। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ना तय है वहीं बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी का कहना है जनता के दबाव में भले बयान कुछ नेता दे दें लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर किसी तरह का पार्टी में पहले से संशय नहीं है और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान सब कुछ साफ हो गया है।


Body: जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा 2020 में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 के पार जाएगा बीजेपी नेताओं के बयान बाजी और बड़े भाई को लेकर जदयू प्रवक्ता ने कहा बड़ा भाई छोटा भाई क्या होता है । ऐसे लोगों को जरूर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान के बाद सबक मिल गयी होगी। जदयू प्रवक्ता ने कहा बीजेपी के साथ जदयू का 17 सालों का गठबंधन है विपक्ष यदि कोई मंसूबा पाल रखा है तो उसे जरूर झटका लगा होगा।
बीजेपी प्रवक्ता अफजल शमसी ने भी कहा कि पार्टी में पहले से भी कोई संशय नहीं था गिरिराज सिंह जैसे नेताओं के बयान बाजी पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जनता के दबाव में लोग बोलते हैं इस सवाल पर कि आगे क्या बयान बाजी होगी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
बाइट्स-- राजीव रंजन प्रवक्ता जदयू
अजफर शमशी बीजेपी प्रवक्ता


Conclusion:बीजेपी नेताओं के बयान से जदयू खेमे में लगातार संशय की स्थिति थी और इसलिए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी तक ने गिरिराज सिंह जैसे नेताओं के बयान पर संज्ञान लेने का अनुरोध बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से किया था हालाकि कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बीजेपी नेताओं को गठबंधन धर्म का पालन करने का निर्देश दिया था और उसके बाद जरूर बयानबाजी में कमी आई थी लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान से जदयू खेमे में खुशी है और इसे स्वागत भी किया जा रहा है।
अविनाश, पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.