ETV Bharat / city

BJP-JDU में नए प्रदेश अध्यक्ष पर चर्चाओं का दौर शुरू, दोनों पार्टियों में चल रहा है मंथन - BJP leader Nandkishore Yadav

बिहार में जेडीयू और बीजेपी दोनों पार्टियां सदस्यता अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में बीजेपी-जेडीयू में नए प्रदेश अध्यक्ष पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 8:28 AM IST

पटना: बिहार में सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं का दौर शुरू है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्र में गृह राज्य मंत्री बन चुके हैं, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह स्वास्थ्य कारणों से अब पार्टी में अपनी बहुत सक्रियता नहीं दिखा पा रहे.

जेडीयू में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर चर्चा
बिहार में जेडीयू और बीजेपी दोनों पार्टियां सदस्यता अभियान चला रही है. जेडीयू ने पूरे देश में 50 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसी साल पार्टी का संगठनात्मक चुनाव भी होना है, उसकी तैयारियां भी तेजी से चल रही है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. अभी हाल ही में जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और पर्यवेक्षक की सूची भी घोषित की गई है. पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर ही है. यह लगभग तय माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर इस बार फिर से नीतीश कुमार का ही चयन होगा.

BJP-JDU में नए प्रदेश अध्यक्ष पर चर्चाओं का दौर शुरू

मंथन का दौर जारी
वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह लगातार बीमार रहने के कारण पार्टी के कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता नहीं निभा पा रहे. प्रदेश अध्यक्ष का काम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ही संभाल रहे हैं. ऐसे में यह संभव है कि नीतीश बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पद पर किसी नए चेहरे को बैठा दें. क्योंकि बिहार में अगले साल चुनाव होना है और प्रदेश अध्यक्ष का पद बिहार के लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि पार्टी में यह भी चर्चा है कि वशिष्ठ नारायण सिंह की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी उनको ही दी जा सकती है. इन हालातों में फिर किसी दूसरे नाम पर फैसला नहीं भी लिया जा सकता है

बीजेपी में मंगल पांडे के नाम की चर्चा
वहीं बीजेपी में भी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन हो रहा है. लगातार कई नामों पर चर्चा है. मंगल पांडे लोकसभा चुनाव के बाद भी झारखंड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. लेकिन बीजेपी ने वहां विधानसभा चुनाव के लिए नए प्रभारी और सह प्रभारी घोषित कर दिया है. चुनाव सह प्रभारी तो बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव को ही बनाया गया है. ऐसे में बिहार प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंगल पांडे के नाम की भी चर्चा है क्योंकि हिमाचल और झारखंड चुनाव प्रभारी के तौर पर उन्होंने बेहतर काम किया है.

  • बिहार के लाखों शिक्षकों को झटका: एनआईओएस D.El.Ed को बिहार सरकार नहीं देती मान्यता@NitishKumar #NIOS #Bihar

    https://t.co/48VnqxkHtj

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बीजेपी विचारों की पार्टी'
इन सभी नामों के अलावा मिथिलेश तिवारी के नाम की भी चर्चा है. सुशील मोदी को भी पार्टी यह जिम्मेदारी दे सकती है. इसके अलावा संगठन से जुड़े कई लोगों के नाम पर भी मंथन हो रहा है और इन सबसे अलग कोई नया चेहरा भी दिख सकता है. पार्टी प्रवक्ता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव का कहना है कि बाहर से खोजना नहीं है. बीजेपी विचारों की पार्टी है और इस विचाराधारा से किसी का भी चुनाव हो सकता है.

पटना: बिहार में सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं का दौर शुरू है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्र में गृह राज्य मंत्री बन चुके हैं, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह स्वास्थ्य कारणों से अब पार्टी में अपनी बहुत सक्रियता नहीं दिखा पा रहे.

जेडीयू में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर चर्चा
बिहार में जेडीयू और बीजेपी दोनों पार्टियां सदस्यता अभियान चला रही है. जेडीयू ने पूरे देश में 50 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसी साल पार्टी का संगठनात्मक चुनाव भी होना है, उसकी तैयारियां भी तेजी से चल रही है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. अभी हाल ही में जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और पर्यवेक्षक की सूची भी घोषित की गई है. पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर ही है. यह लगभग तय माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर इस बार फिर से नीतीश कुमार का ही चयन होगा.

BJP-JDU में नए प्रदेश अध्यक्ष पर चर्चाओं का दौर शुरू

मंथन का दौर जारी
वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह लगातार बीमार रहने के कारण पार्टी के कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता नहीं निभा पा रहे. प्रदेश अध्यक्ष का काम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ही संभाल रहे हैं. ऐसे में यह संभव है कि नीतीश बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पद पर किसी नए चेहरे को बैठा दें. क्योंकि बिहार में अगले साल चुनाव होना है और प्रदेश अध्यक्ष का पद बिहार के लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि पार्टी में यह भी चर्चा है कि वशिष्ठ नारायण सिंह की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी उनको ही दी जा सकती है. इन हालातों में फिर किसी दूसरे नाम पर फैसला नहीं भी लिया जा सकता है

बीजेपी में मंगल पांडे के नाम की चर्चा
वहीं बीजेपी में भी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन हो रहा है. लगातार कई नामों पर चर्चा है. मंगल पांडे लोकसभा चुनाव के बाद भी झारखंड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. लेकिन बीजेपी ने वहां विधानसभा चुनाव के लिए नए प्रभारी और सह प्रभारी घोषित कर दिया है. चुनाव सह प्रभारी तो बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव को ही बनाया गया है. ऐसे में बिहार प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंगल पांडे के नाम की भी चर्चा है क्योंकि हिमाचल और झारखंड चुनाव प्रभारी के तौर पर उन्होंने बेहतर काम किया है.

  • बिहार के लाखों शिक्षकों को झटका: एनआईओएस D.El.Ed को बिहार सरकार नहीं देती मान्यता@NitishKumar #NIOS #Bihar

    https://t.co/48VnqxkHtj

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बीजेपी विचारों की पार्टी'
इन सभी नामों के अलावा मिथिलेश तिवारी के नाम की भी चर्चा है. सुशील मोदी को भी पार्टी यह जिम्मेदारी दे सकती है. इसके अलावा संगठन से जुड़े कई लोगों के नाम पर भी मंथन हो रहा है और इन सबसे अलग कोई नया चेहरा भी दिख सकता है. पार्टी प्रवक्ता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव का कहना है कि बाहर से खोजना नहीं है. बीजेपी विचारों की पार्टी है और इस विचाराधारा से किसी का भी चुनाव हो सकता है.

Intro:पटना-- बिहार में सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू है जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्र में गृह राज्य मंत्री बन चुके हैं वही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह स्वास्थ्य कारणों से अब पार्टी में अपनी बहुत सक्रियता नहीं दिखा पा रहे हैं।
पेश है एक रिपोर्ट---


Body:बिहार में जेडीयू और बीजेपी दोनों में सदस्यता अभियान चल रहा है जदयू ने 50 लाख से अधिक पूरे देश में सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है और पार्टी का इस साल संगठन का चुनाव भी होना है उसकी भी तैयारी तेजी से चल रही है इसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है अभी हाल ही में जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और पर्यवेक्षक की सूची भी घोषणा हो गई है। लेकिन पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर ही हैं क्योंकि यह तय है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर इस बार फिर से नीतीश कुमार का ही चयन होगा लेकिन प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह लगातार बीमार रहने के कारण पार्टी के इक्के दुक्के कार्यक्रमों में ही नजर आते हैं। प्रदेश अध्यक्ष का काम भी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ही निभा रहे हैं ऐसे में यह संभव है कि नीतीश बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पद पर किसी नए चेहरे को बैठा सकते हैं क्योंकि बिहार में अगले साल चुनाव होना है और प्रदेश अध्यक्ष का पद बिहार के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन पार्टी में यह भी चर्चा है कि वशिष्ठ नारायण सिंह यदि यह कहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभाल लेंगे तो फिर किसी दूसरे नाम पर फैसला नहीं भी हो सकता है । लेकिन वशिष्ठ नारायण सिंह के स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए कोई बड़ा फैसला भी हो सकता है। हालांकि इस पर पार्टी के लोग अभी चुप हैं । क्योंकि वशिष्ठ नारायण सिंह नीतीश कुमार के सबसे विश्वस्त मैं से हैं। ऐसे वशिष्ठ नारायण सिंह और अस्वस्थ होने के बावजूद अपनी सक्रियता पार्टी में दिखाने की कोशिश जरूर करते हैं।
बाईट-- वशिष्ठ नारायण सिंह प्रदेश अध्यक्ष जदयू
वहीं बीजेपी में भी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन हो रहा है लगातार कई नामों पर चर्चा है । मंगल पांडे जो झारखंड की जिम्मेवारी लोकसभा चुनाव के बाद भी संभाल रहे थे लेकिन वहां विधानसभा चुनाव के लिए नए प्रभारी और सह प्रभारी बीजेपी ने घोषित कर दिया है चुनाव सह प्रभारी तो बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव को ही बनाया गया है ऐसे में बिहार प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंगल पांडे के नाम की भी चर्चा है क्योंकि हिमाचल और झारखंड चुनाव प्रभारी के तौर पर उन्होंने बेहतर काम किया है इनके अलावा मिथिलेश तिवारी की भी नाम की चर्चा है यदि सुशील मोदी को भी पार्टी यह जिम्मेवारी दे दे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी ऐसे संगठन से जुड़े हुए कई लोगों के नाम पर भी मंथन हो रहा है और इन सबसे अलग कोई नया चेहरा भी दिख सकता है। पार्टी प्रवक्ता व विधान पार्षद नवल यादव का कहना है कि बाहर से खोजना कहां है जो अध्यक्ष हैं मंत्री भी बन गए हैं केंद्र में तो और मजबूत हो गए हैं पार्टी में संगठन का काम चल रहा है और चुनाव होगा हमारी पार्टी विचारों की पार्टी है बेटा बेटी और मां की पार्टी तो है नहीं।
बाईट--नवल यादव, विधान पार्षद, बीजेपी


Conclusion:सदस्यता अभियान के बाद पार्टी में संगठन चुनाव का काम दिसंबर से पहले हो जाना है दोनों पार्टियों ने इसके लिए कमर कस लिया है वहीं अध्यक्ष बनने के लिए अपने अपने तरीके से गोलबंदी भी शुरू हो गई है। सत्ताधारी दल जदयू और बीजेपी ही नहीं विरोधी दल आरजेडी में भी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसी साल संगठन का चुनाव कराने का फैसला लिया है आरजेडी में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को फिर से एक बार बनना तय है जहां तक प्रदेश अध्यक्ष की बात है तो देखना दिलचस्प होगा रामचंद्र पूर्वे फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनते हैं या नहीं।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.