पटना: बिहार में सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं का दौर शुरू है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्र में गृह राज्य मंत्री बन चुके हैं, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह स्वास्थ्य कारणों से अब पार्टी में अपनी बहुत सक्रियता नहीं दिखा पा रहे.
जेडीयू में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर चर्चा
बिहार में जेडीयू और बीजेपी दोनों पार्टियां सदस्यता अभियान चला रही है. जेडीयू ने पूरे देश में 50 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसी साल पार्टी का संगठनात्मक चुनाव भी होना है, उसकी तैयारियां भी तेजी से चल रही है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. अभी हाल ही में जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और पर्यवेक्षक की सूची भी घोषित की गई है. पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर ही है. यह लगभग तय माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर इस बार फिर से नीतीश कुमार का ही चयन होगा.
मंथन का दौर जारी
वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह लगातार बीमार रहने के कारण पार्टी के कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता नहीं निभा पा रहे. प्रदेश अध्यक्ष का काम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ही संभाल रहे हैं. ऐसे में यह संभव है कि नीतीश बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पद पर किसी नए चेहरे को बैठा दें. क्योंकि बिहार में अगले साल चुनाव होना है और प्रदेश अध्यक्ष का पद बिहार के लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि पार्टी में यह भी चर्चा है कि वशिष्ठ नारायण सिंह की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी उनको ही दी जा सकती है. इन हालातों में फिर किसी दूसरे नाम पर फैसला नहीं भी लिया जा सकता है
-
बिहार: यहां 1रुपये/KG मिल रहा काजू-किशमिश, चारा घोटाला से भी बड़े स्कैम का दावा#Muzaffarpur #Majorscam #Education #Department
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/lHyh4jv779
">बिहार: यहां 1रुपये/KG मिल रहा काजू-किशमिश, चारा घोटाला से भी बड़े स्कैम का दावा#Muzaffarpur #Majorscam #Education #Department
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019
https://t.co/lHyh4jv779बिहार: यहां 1रुपये/KG मिल रहा काजू-किशमिश, चारा घोटाला से भी बड़े स्कैम का दावा#Muzaffarpur #Majorscam #Education #Department
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019
https://t.co/lHyh4jv779
बीजेपी में मंगल पांडे के नाम की चर्चा
वहीं बीजेपी में भी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन हो रहा है. लगातार कई नामों पर चर्चा है. मंगल पांडे लोकसभा चुनाव के बाद भी झारखंड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. लेकिन बीजेपी ने वहां विधानसभा चुनाव के लिए नए प्रभारी और सह प्रभारी घोषित कर दिया है. चुनाव सह प्रभारी तो बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव को ही बनाया गया है. ऐसे में बिहार प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंगल पांडे के नाम की भी चर्चा है क्योंकि हिमाचल और झारखंड चुनाव प्रभारी के तौर पर उन्होंने बेहतर काम किया है.
-
बिहार के लाखों शिक्षकों को झटका: एनआईओएस D.El.Ed को बिहार सरकार नहीं देती मान्यता@NitishKumar #NIOS #Bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/48VnqxkHtj
">बिहार के लाखों शिक्षकों को झटका: एनआईओएस D.El.Ed को बिहार सरकार नहीं देती मान्यता@NitishKumar #NIOS #Bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019
https://t.co/48VnqxkHtjबिहार के लाखों शिक्षकों को झटका: एनआईओएस D.El.Ed को बिहार सरकार नहीं देती मान्यता@NitishKumar #NIOS #Bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019
https://t.co/48VnqxkHtj
'बीजेपी विचारों की पार्टी'
इन सभी नामों के अलावा मिथिलेश तिवारी के नाम की भी चर्चा है. सुशील मोदी को भी पार्टी यह जिम्मेदारी दे सकती है. इसके अलावा संगठन से जुड़े कई लोगों के नाम पर भी मंथन हो रहा है और इन सबसे अलग कोई नया चेहरा भी दिख सकता है. पार्टी प्रवक्ता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव का कहना है कि बाहर से खोजना नहीं है. बीजेपी विचारों की पार्टी है और इस विचाराधारा से किसी का भी चुनाव हो सकता है.