पटना: गुरुवार को भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक है. बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी. बैठक में उम्मीदवारों के नाम को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसके बाद प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के बाद सहमति के लिए केंद्र के पास भेजा जाएगा.
उचित समय पर तय होगा सबकुछ
भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि पार्टी में उम्मीदवारों के चयन की एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. इसी प्रक्रिया के तहत चुनाव समिति की बैठक होगी. उचित समय पर सबकुछ तय कर लिया जाएगा.
भाजपा बिहार के 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
इस बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय शामिल होंगे. भाजपा बिहार के 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.