पटना: लंबे समय से राजद समर्थकों को तेजस्वी यादव की शादी का इंतजार था. लेकिन अब उनके इंतजार की घड़ी समाप्त हो रही है. तेजस्वी यादव की सगाई (Tejashwi Yadav Ring Ceremony in Delhi) दिल्ली में होनेवाली है. नेता प्रतिपक्ष की शादी की चर्चा बिहार की राजनीतिक गलियारों में बड़े जोर-शोर से चल रही है. इस बारे में भाजपा ने भी बयान दिया है कि न्यौता मिलेगा तो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की शादी पक्की.. दिल्ली में कल होगी रिंग सेरेमनी!
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. तेजस्वी इस शादी को लेकर लालू परिवार खासा उत्साह है. लालू परिवार में तेजस्वी यादव के सगाई की तैयारी चल रही है. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी भी साझा की है. राजनीतिक गलियारे में भी तेजस्वी यादव के विवाह की चर्चा है.
'तेजस्वी यादव की शादी हो रही है. बड़े ही प्रसन्नता की बात है. मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से तेजस्वी यादव को बधाई देता हूं. उनके सुखद जीवन की कामना करता हूं. अगर पार्टी के नेताओं को न्यौता मिलेगा, तो हम लोग विवाह में जरूर शरीक होंगे. हर चीज को राजनीतिक चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है.' -अजफर शम्सी, भाजपा प्रवक्ता
दरअसल, तेजस्वी यादव की शादी तय हो गई है. कल यानी गुरुवार को सगाई है और यह कार्यक्रम दिल्ली में होगा. बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में कौन बहू बनकर आ रही है, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस पर ना तो कुछ लालू परिवार बोलने को तैयार है, ना ही आरजेडी के कोई नेता. खबरों की मानें तो तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हन बचपन का दोस्त है. दोनों नई दिल्ली स्थित आरके पुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS ) में साथ पढ़ते थे. दोनों के बीच कई वर्षों से दोस्ती है. जानकारी के अनुसार, लड़की हरियाणा की रहने वाली है और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती है.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्वी यादव की दुल्हनिया ?
बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं.
तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP