पटनाः बिहार में होली के रंगों में पूरा बिहार डूब चुका है. क्या आम क्या खास सब सब अपने-अपने अंदाम में होली से पहले होली का आनंद ले रहे हैं. गुरुवार को बिहार विधान सभा के बजट के बीच सदन की महिला विधायकों पर भी फागुनी रंग चढ़ा (Bihar women MLA celebrate Holi) दिखा. महिला विधायकों ने बाद में जोगीरा सा रा रा रा.. जैसे होली गीतों के बोल पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
ये भी पढ़ें- पटना की चप्पलमार होली! यहा रंगों की जगह चलने लगे जूते-चप्पल
जीतन राम मांझी की समधन पर चढ़ा होली का रंगः पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की समधिन और हम की विधायक ज्योति देवी ने चलो री सखी फाल्गुन फाग मनाने.., राजद विधायक संगीता देवी ने होली खेले यशोदा के लाल..चली री सखी फागुन फाग मनाने गीत पर खूब समा बांधा. जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने गोरिया करके सिंगार, आंगना में पीसेली हरदिया रे माई..वहीं बीजेपी विधायक ने होली के दिन दिल खिल जाते हैं..रंगों में रंग मिल जाते हैं आदि गीतों पर सदन के बाहर खूब समा बांधा.
22 मार्च तक विधान सभा में अवकाशः होली के कारण बिहार विधान सभा में 22 मार्च तक अवाकश रहेगा. सदन की कार्यवाही फिर से 23 मार्च को शुरू होगा. बिहार विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद महिला विधायकों ने दलीय भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया बधाई दी. बीजेपी के विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि होली के रंग में पूरा देश रंगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं और विदेशी नागरिकों ने गरीब बच्चों के साथ मनायी होली
ये भी पढ़ें: बिहार में होली की खुमारी, फिर याद आयी लालू की कुर्ता फाड़ होली
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP